केंद्र ने कर्नाटक में फोर-लेन हाईवे के लिए 576 करोड़ मंजूर किए

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को बताया कि कर्नाटक के हासन जिले में नेशनल हाईवे-373 के येडेगौडनहल्ली से अर्जुनहल्ली खंड को फोर-लेन करने के लिए 576.22 करोड़ रुपये का आवंटन मंजूर किया गया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''22.3 किमी का यह कॉरिडोर चिकमंगलूर, बेलूर, हैलेबिडु और श्रवणबेलगोला जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के लिए संपर्क हाईवे के रूप में कार्य करेगा।''

परियोजना के लागू होने से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। पर्यटन को मजबूत और क्षेत्र के भीतर आर्थिक प्रयासों को प्रोत्साहित किया जा सकेगा।

केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा कोष (सीआरआईएफ) योजना के तहत गुरुवार को कर्नाटक में सड़क परियोजनाओं के लिए 1385.60 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे। इसके एक दिन बाद इस परियोजना को मंजूरी दी गई।

जिस प्रस्ताव को गुरुवार को मंजूरी दी गई थी, उसमें 2055.62 किमी की कुल लंबाई वाली 295 सड़क विकास परियोजनाओं को बढ़ाना और सुदृढ़ीकरण शामिल है।

--आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.