गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 117 अंक फिसला

मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। ज्यादातर सूचकांकों की शुरुआत लाल निशान में हुई। सुबह 9.20 बजे तक सेंसेक्स 117 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,385 अंक पर और निफ्टी 40 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,663 अंक पर था।

प्रमुख सूचकांकों में गिरावट के बावजूद एनएसई पर कुल मिलाकर सकारात्मक रुझान नजर आ रहा है। खबर लिखे जाने तक 866 शेयर हरे निशान में और 783 शेयर लाल निशान में थे।

Read More आईआईटी बॉम्बे को अनुसंधान एवं विकास के लिए मिला 700 करोड़ रुपये का फंड

बैंकिंग सूचकांक निफ्टी बैंक 297 अंक या 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,798 अंक पर था।

Read More इस साल के अंत तक भारत से 13 बिलियन डॉलर से अधिक का ई-कॉमर्स निर्यात करेगा अमेजन

इसके अलावा वित्तीय सेवा, पीएसयू बैंक, मीडिया और निजी बैंक सूचकांक भी सकारात्मक बने हुए हैं। ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल, एफएमजीसी और एनर्जी इंडेक्स में लाल निशान में हैं।

सेंसेक्स में 30 में से 23 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, नेस्ले, टाइटन, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस और विप्रो टॉप में गिरावट है। एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में सबसे ज्यादा तेजी रही।

एशिया के करीब सभी बाजार दबाव में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका के बाजार बुधवार को लाल निशान में बंद हुए थे। डाओ एक प्रतिशत से ज्यादा फिसला था। डॉलर सूचकांक 105 पर बना हुआ है।

कच्चा तेल सपाट है। ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल और वेस्ट टेक्सास क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका में फेड के कई सदस्यों की ओर से ब्याज दरों को लेकर नकारात्मक बयान के बाद वहां गिरावट हुई है जिसका असर भारतीय बाजारों पर देखा जा रहा है। इसके अलावा अमेरिका के जीडीपी के आंकड़े आने वाले हैं जिसके चलते वैश्विक बाजारों में गिरावट बनी हुई है।

--आईएएनएस

एबीएस/एकेजे

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एमपॉक्स के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था, उसमें इस वायरस की...
श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत की खास बातें
एचएमआईएस पोर्टल को आरसीएच और मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है : स्वास्थ्य सचिव
एम्पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
लेखकों को इंडस्ट्री में तवज्जो नहीं दिए जाने पर सुमन कुमार ने जताई नाराजगी
सुरभि चंदना ने पति करण शर्मा के जन्मदिन पर अपनी 'सीक्रेट रोका' की रात को याद किया
शूटिंग के लिए अपने गांव पहुंचे गायक गुरु रंधावा, शेयर किया वीडियो
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.