सपाट खुले शेयर बाजार, बैंकिंग शेयरों में तेजी

मुंबई, मई 23 (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत गुरुवार सपाट हुई। सुबह 9:20 तक सेंसेक्स दो अंक की बढ़त के साथ 74,222 अंक पर और निफ्टी छह अंक की गिरावट के साथ 22,593 अंक पर था।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी बैंक में तेजी का ट्रेंड देखा जा रहा है। सूचकांक 223 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 48,005 अंक पर पहुंच गया।

Read More दो वर्षों में पेट्रोल और डीजल वाहनों के बराबर हो जाएगी ईवी की लागत : नितिन गडकरी

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का रुझान बरकरार है। निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 281 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 52,448 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 87 अंक या 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,970 अंक पर है।

Read More इंडिगो ने चेन्‍नई व जाफना के बीच शुरू की सीधी उड़ान

बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया वीआईएक्स 21.47 अंक पर सपाट बना हुआ है।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो आईटी, सार्वजनिक बैंक, वित्तीय सेवा, रियल्टी, इंफ्रा और तेल एवं गैस में तेजी है। ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी और धातु सेक्टरों पर दबाव है।

सेंसेक्स में एलएंडटी, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, विप्रो, एसबीआई और इंडसइंड बैंक के सबसे ज्यादा तेजी में हैं। वहीं, पावर ग्रिड, सन फार्मा, जेएसडब्लू स्टील, टाटा स्टील और नेस्ले में सबसे ज्यादा गिरावट रही।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। टोक्यो, जाकार्ता और सोल के बाजार हरे निशान में है, जबकि शंघाई, हांगकांग और बैंकॉक के बाजार लाल निशान में है। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक बंद हुए थे। कच्चा तेल आधा प्रतिशत की गिरावट में है। ब्रेंट क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल पर है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर बुधवार को अमेरिकी बाजारों में दबाव देखा गया। इसका कारण फेड की पिछली बैठक के जारी किये विवरण थे जिसमें बताया गया है कि ब्याज दरों को स्थिर रखा जा सकता है। इस कारण एशियाई बाजारों पर भी हल्का दबाव देखा जा रहा है।

--आईएएनएस

एबीएस/एकेजे

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एमपॉक्स के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था, उसमें इस वायरस की...
श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत की खास बातें
एचएमआईएस पोर्टल को आरसीएच और मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है : स्वास्थ्य सचिव
एम्पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
लेखकों को इंडस्ट्री में तवज्जो नहीं दिए जाने पर सुमन कुमार ने जताई नाराजगी
सुरभि चंदना ने पति करण शर्मा के जन्मदिन पर अपनी 'सीक्रेट रोका' की रात को याद किया
शूटिंग के लिए अपने गांव पहुंचे गायक गुरु रंधावा, शेयर किया वीडियो
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.