हीरो फिनकॉर्प ने 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को दी मंजूरी

नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। दोपहिया वाहन बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की वित्तीय सेवा देने वाली इकाई हीरो फिनकॉर्प की ओर से 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को गुरुवार को मंजूरी दे दी गई।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी होगा।

Read More भारतीय स्टार्टअप्स ने इस सप्ताह 348 मिलियन डॉलर से अधिक के फंड जुटाए

बता दें, ओएफएस के तहत आईपीओ में कंपनी के मौजूदा निवेशक शेयर बेचते हैं। हीरो फिनकॉर्प ने बयान में कहा, "29 मई, 2024 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई थी। इसमें 10 रुपये वाले फेस वैल्यू वाले शेयरों के साथ आईपीओ की मंजूरी दे दी गई है।"

Read More ओएनडीसी ने छह लाख से अधिक विक्रेताओं को अपने साथ जोड़ा, प्रति माह 1.2 करोड़ के ऑर्डर किए हास‍िल

कंपनी ने आगे कहा कि 4,000 करोड़ रुपये की वैल्यू वाले इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ओएफएस शामिल होगा। ओएफएस के तहत कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों द्वारा शेयरों की बिक्री की जाएगी।

हीरो फिनकॉर्प एक एनबीएफसी कंपनी है। ये दोपहिया वाहनों, अफोर्डेबल सेगमेंट के घरों, शिक्षा और लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए लोन आदि भी उपलब्ध कराती है। कंपनी 4,000 से ज्यादा शहरों और कस्बों में मौजूद है।

हीरो फिनकॉर्प की करीब 40 प्रतिशत हिस्सेदारी हीरो मोटोकॉर्प के पास है। वहीं, 35 से 30 प्रतिशत के करीब हिस्सेदारी मुंजाल परिवार के पास है।

बाकी शेष अपोलो ग्लोबल, क्रिस कैपिटल, क्रेडिट सुइस और हीरो मोटोकॉर्प के कुछ डीलर्स के पास हैं।

हीरो मोटोकॉर्प का शेयर गुरुवार दोपहर 12:40 को 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,136 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

--आईएएनएस

एबीएस/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एमपॉक्स के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था, उसमें इस वायरस की...
श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत की खास बातें
एचएमआईएस पोर्टल को आरसीएच और मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है : स्वास्थ्य सचिव
एम्पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
लेखकों को इंडस्ट्री में तवज्जो नहीं दिए जाने पर सुमन कुमार ने जताई नाराजगी
सुरभि चंदना ने पति करण शर्मा के जन्मदिन पर अपनी 'सीक्रेट रोका' की रात को याद किया
शूटिंग के लिए अपने गांव पहुंचे गायक गुरु रंधावा, शेयर किया वीडियो
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.