इस साल के अंत तक भारत से 13 बिलियन डॉलर से अधिक का ई-कॉमर्स निर्यात करेगा अमेजन

नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने गुरुवार को कहा कि वह साल के अंत तक वह भारत से 13 ब‍िल‍ियन डॉलर से अध‍िक न‍िर्यात करने की राह पर अग्रसर है।

कंपनी ने कहा कि 2015 में शुरू 'अमेज़ॅन ग्लोबल सेलिंग' कार्यक्रम के तहत 1.5 लाख निर्यातकों ने दुनिया भर के ग्राहकों को 40 करोड़ से अधिक 'मेड इन इंडिया' उत्पाद बेचे हैं।

Read More प्राइवेट इक्विटी निवेशकों की भारतीय बाजार में बढ़ी दिलचस्पी, कंज्यूमर, रिटेल और हेल्थकेयर फेवरेट सेक्टर

पिछले साल इस कार्यक्रम के अंतर्गत 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Read More भारत में बनेगा क्वांटम और 6जी टेक्नोलॉजी के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कहा कि एमएसएमई निर्यात को बढ़ावा देना हमारे देश की आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है और ई-कॉमर्स इस संबंध में एक शक्तिशाली उत्प्रेरक साबित हो रहा है।

मंत्री ने कहा, 'अमेजन ग्लोबल सेलिंग' जैसे कार्यक्रमों द्वारा ई-कॉमर्स निर्यात दून‍िया भर में हो रहा है।

कंपनी ने कहा कि कार्यक्रम में 200 से अधिक शहरों के विक्रेता शामिल हैं। यह विक्रेताओं को कई देशों में 18 से अधिक अमेजन वैश्विक बाजारों पर करोड़ों ग्राहकों को बिक्री करके वैश्विक ब्रांड बनाने में सक्षम बना रहा है।

अमेजन इंडिया के वैश्विक व्यापार निदेशक भूपेन वाकणकर के अनुसार, वे विक्रेताओं को उनकी पहुंच व बिक्री बढ़ाने में मदद करने के लिए उपकरणों और प्रौद्योगिकियों में निवेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "अमेजन 2025 तक भारत से 20 बिलियन डॉलर का ई-कॉमर्स निर्यात करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

मंत्री ने कहा कि देश के जिलों, शहरों और छोटे शहरों के उद्यमियों के पास ई-कॉमर्स निर्यात की काफी संभावनाएं हैं।

चौधरी ने कहा, "सही नीतियों और सक्षम पारिस्थितिकी तंत्र के साथ, हम इन उद्यमियों को सशक्त बना सकते हैं और भारत को एक अग्रणी निर्यात राष्ट्र के रूप में स्थापित कर सकते हैं।"

महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और कर्नाटक इस कार्यक्रम में अधिकतम निर्यातकों वाले राज्य बनकर उभरे हैं।

--आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.