शेयर बाजार सपाट बंद, बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी

मुंबई, 3 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में सपाट बंद हुआ। बाजार के सभी सूचकांकों ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 4.40 अंक की मामूली गिरावट के साथ 82,555 और निफ्टी एक अंक चढ़कर 25,279 पर बंद हुआ। सपाट कारोबार के बाद भी बाजार का रुझान सकारात्मक था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,011 शेयर हरे निशान, 1,925 शेयर लाल निशान और 118 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। सत्र के दौरान बैंकिंग शेयरों में अच्छा एक्शन देखने को मिला। निफ्टी बैंक 249 अंक या 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,689 पर बंद हुआ।

Read More टाइम की 2024 की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की सूची में अदाणी समूह को मिली जगह

लार्जकैप की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक एक्शन देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 145 अंक या 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,297 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 82 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,326 पर था।

Read More फेड के बयान से पहले सपाट खुले भारतीय शेयर बाजार, फाइनेंस और एफएमसीजी शेयरों में तेजी

सेंसेक्स पैक में आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, एसबीआई, एमएंडएम, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स थे। बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स थे।

निफ्टी फिन सर्विस, निफ्टी फार्मा और निफ्टी प्राइवेट बैंक सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। आईटी, ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी और एफएमसीजी दबाव के साथ बंद हुए।

एलकेपी सिक्योरिटीज में टेक्निकल एनालिस्ट रूपक दे का कहना है कि निफ्टी सीमित दायरे में बंद हुआ है और यह लगातार 14वां दिन है, जब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के बेंचमार्क में तेजी देखी गई है। निफ्टी के लिए 25,300 एक अहम रुकावट का स्तर है। अगर यह इसे पार करता है तो बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है।

--आईएएनएस

एबीएस/एबीएम

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.