शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद, एनर्जी और रियल्टी शेयरों में गिरावट

मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुआ। बाजार के मुख्य सूचकांकों में गिरावट की वजह रिलायंस और टाटा मोटर्स जैसे बड़े शेयरों में दबाव होना था।

कारोबार के बंद होने पर सेंसेक्स 151 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,201 और निफ्टी 53 अंक या 0.21 प्रतिशत फिसलकर 25,145 पर था। व्यापक बाजार का रुझान तेजी का था।

Read More शेयर बाजार में तेजी का असर, दुनिया में आईपीओ लिस्टिंग में भारतीय कंपनियां सबसे आगे

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,260 शेयर हरे निशान, 1,667 शेयर लाल निशान और 110 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ बंद हुए हैं।

Read More भारतीय बायोटेक स्टार्टअप ने बायोसाइंसेज में 11 यूनिक उत्पाद किए लॉन्च

सेंसेक्स पैक में रिलायंस, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, नेस्ले, एमएंडएम, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, सनफार्मा और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स थे। टाइटन, विप्रो, आईटीसी, इन्फोसिस, टाटा स्टील, एसबीआई, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स थे।

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 224 अंक या 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,448 और निफ्टी स्मॉलकैप 198 अंक या 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,520 पर बंद हुए। एनर्जी, ऑटो, रियल्टी और इन्फ्रा सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, मेटल और मीडिया इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

जानकारों का कहना है कि बाजार के मुख्य बेंचमार्क में हल्की गिरावट हुई है। इसकी वजह अमेरिका और चीन की अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका है। बाजार को आगे बढ़ने के लिए नए संकेत की आवश्यकता है। पीएमआई डेटा के सकारात्मक आने और घरेलू अर्थव्यवस्था से अच्छे संकेतों के कारण व्यापक बाजार में तेजी रही है।

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। सुबह 9:22 बजे सेंसेक्स 176 अंक या 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,482 और निफ्टी 38 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,236 पर था।

--आईएएनएस

एबीएस/एबीएम

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.