अक्षय कुमार ने थाईलैंड में हुई अपनी दुर्घटना की कहानी सुनाई

मुंबई, 21 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक टॉक शो में थाईलैंड में हुई अपनी दुर्घटना की कहानी बताई। अक्षय ने बताया कि इस घटना से उन्हें विनम्र रहने की सीख मिली।

क्रिकेटर शिखर धवन द्वारा आयोजित टॉक शो 'धवन करेंगे' में अक्षय कुमार पहले गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बैंकॉक की अपनी यात्रा से जुड़ी एक यादगार घटना को याद किया।

Read More लाल रंग में रंगे ट्रे़डिशनल वियर में दिखीं सोनम कपूर, बोलीं- परंपरा का उत्सव

अक्षय कुमार ने कहा, "मेरे पिता को एहसास हो गया था कि मेरी पढ़ाई में रुचि नहीं है। उन्होंने कम उम्र में ही मुझे बैंकॉक जाने में मदद की। मुझे यह देश बहुत पसंद आया। फ्लाइट से उतरते ही आप पाएंगे कि हर कोई हाथ जोड़कर आपके सामने झुक रहा है। यह बहुत अच्छा और खूबसूरत लगता है।"

Read More गणपति आरती को लेकर सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हुए ट्रोल

उन्होंने आगे कहा, "मुझे एक घटना याद है, जिसने मुझे विनम्रता और झुकने का महत्व सिखाया। जब आप खुद को विनम्र बनाते हैं, तो आप किसी भी चुनौती या बाधा से निपटने के लिए लचीलापन प्राप्त करते हैं। एक बार, ड्राइव करते समय मैं गलती से एक आरटीओ अधिकारी की बाइक से टकरा गया, जिससे हम दोनों गिर गए। डर की वजह से मैंने तुरंत माफी मांगी और उन्हें झुककर प्रणाम किया। अधिकारी ने मेरी बाइक और हेलमेट को ऊपर उठाने में मेरी मदद की और शांति से मुझे धीरे और सावधानी से ड्राइव करने की सलाह दी।"

टॉक शो 'धवन करेंगे' जिओसिनेमा प्रीमियम पर प्रसारित हो रहा है।

--आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एमपॉक्स के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था, उसमें इस वायरस की...
श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत की खास बातें
एचएमआईएस पोर्टल को आरसीएच और मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है : स्वास्थ्य सचिव
एम्पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
लेखकों को इंडस्ट्री में तवज्जो नहीं दिए जाने पर सुमन कुमार ने जताई नाराजगी
सुरभि चंदना ने पति करण शर्मा के जन्मदिन पर अपनी 'सीक्रेट रोका' की रात को याद किया
शूटिंग के लिए अपने गांव पहुंचे गायक गुरु रंधावा, शेयर किया वीडियो
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.