कान में गुंजन उतरेजा की पहली शॉर्ट फिल्म 'कहवा' का प्रीमियर

मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)। एक्टर गुंजन उतरेजा की पहली शॉर्ट फिल्म 'कहवा' का प्रीमियर 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ। इस बारे में उन्होंने बात की और कहा कि पहले देखी या अनुभव की गई किसी भी चीज से ये बिल्कुल अलग है।

गुंजन ने अपने इंस्टाग्राम पर कान के प्रतिष्ठित रेड कार्पेट से तस्वीरें शेयर कीं। वह फॉर्मल व्हाइट शर्ट, ब्लैक बो, ग्रीन वेलवेट ब्लेजर और ब्लैक पैंट पहने नजर आ रहे हैं।

Read More भाई तुषार के साथ गणपति आरती में शामिल हुईं एकता कपूर

फिल्म के बारे में अपना उत्साह साझा करते हुए गुंजन ने कहा, "कान टैलेंट, शानदार कहानियों और फैशन के बारे में भी है। भावनाएं अवास्तविक हैं। जो हो रहा है, उस पर मुझे अभी भी यकीन नहीं हो पा रहा है।''

Read More पूजा हेगड़े ने परिवार के साथ गणपति बप्पा का लिया आशीर्वाद

उन्होंने आगे कहा, "लोग, फिल्में और वाइब उन सभी चीजों से ये अलग है जो मैंने पहले देखी या अनुभव की हैं। हमारे आस-पास के लोगों से सीखने और प्रशंसा करने के लिए बहुत कुछ है। कान इस समय क्रिएटिव एनर्जी से गुलजार है।''

उन्होंने आगे कहा, "यहां ग्लोबल टैलेंट के बीच रहना अपनी प्रतिभा और कहानी को प्रदर्शित करने के साथ-साथ भविष्य के लिए सहयोग करने का भी सबसे सही तरीका है। मैं हॉलीवुड के निर्माताओं, यूके, ब्राजील, चिली के निर्देशकों और दुनिया भर के अन्य असाधारण रचनाकारों से मिला।''

युवा फिल्म निर्माता शुभ मुखर्जी द्वारा निर्देशित 19 मिनट की शॉर्ट फिल्म 'कहवा' आतंकवाद के बाद के कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ने जताई क्विंटन डिकॉक के टी20 अंतर्राष्ट्रीय भविष्य पर अनिश्चितता दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ने जताई क्विंटन डिकॉक के टी20 अंतर्राष्ट्रीय भविष्य पर अनिश्चितता
जोहांसबर्ग, 9 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने कहा है कि उन्हें विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के...
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : जापान को 5-1 से हरा कर टॉप पर भारत
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज रोमांचक होगी : शुभमन गिल
टाइगर श्रॉफ ने टोन्ड फिजिक दिखाते हुए इंस्टाग्राम वीडियो किया शेयर
आईने में खुद को देखकर भावुक हुए 'बिग बी'
चमकदार नथ के साथ बेहद खूबसूरत दिखीं स्नेहा वाघ, शेयर की तस्वीरें
टैक्स कम करने से गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री 22-25 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.