कान 2024 महिलाओं के लिए रहा बेहद खास : कियारा आडवाणी

मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में 'रेड सी फिल्म फाउंडेशन' के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इस इवेंट को महिलाओं के लिए बेहद खास बताया।

कियारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वैनिटी फेयर मैगजीन का कवर शेयर किया, जिसमें वह असील ओमरान, अधवा फहद, रमता-टौले सी और सलमा अबू-दीफ जैसी हस्तियों के साथ पोज दे रही हैं।

Read More क्या संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में नजर आएंगी अंकिता लोखंडे?

इस कवर पेज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "वंडरफुल वीमेन के साथ वैनिटी फेयर मोमेंट! कान 2024 सिनेमा में महिलाओं के लिए बेहद खास रहा है। इस इवेंट ने हमें चैंपियन बनाया, सेलिब्रेशन हुआ और आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर किया।"

Read More फिल्‍म 'जवान' के एक साल पूरे होने पर सान्या मल्होत्रा ने फैंस के साथ बांटी खुशी

इसके बाद एक्ट्रेस ने अनसूया सेनगुप्ता को श्रेय दिया, जो अन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट में बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बनीं और पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' के लिए ग्रां प्री अवॉर्ड जीता।

उन्होंने कहा, "भारत की महिलाओं के लिए दो ऐतिहासिक जीत देखने से लेकर दुनिया की मशहूर हस्तियों से मिलना, सिनेमा के प्रति हमारे पैशन और प्यार, फिल्म को लेकर हमारे रोल पर चर्चा होना, इन सभी से मुझे बहुत खुशी मिली है।"

कान डिनर पार्टी के लिए कियारा ने ऑफ-शोल्डर पिंक और ब्लैक कलर का फिश टेल वाला गाउन पहना था। इस गाउन में पीछे की ओर एक बड़ा-सा पिंक बो अटैच था, जो उनके आउटफिट में चार चांद लगा रहा था।

वहीं गॉर्जियस लुक पाने के लिए एक्ट्रेस ने हाथों में ब्लैक नेट वाले ग्लव्स पहने और बालों का सुंदर बन बनाया, साथ ही मेकअप को लाइट रखा। कियारा आडवाणी के अलावा इस इवेंट में ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान समेत कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए थे।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ने जताई क्विंटन डिकॉक के टी20 अंतर्राष्ट्रीय भविष्य पर अनिश्चितता दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ने जताई क्विंटन डिकॉक के टी20 अंतर्राष्ट्रीय भविष्य पर अनिश्चितता
जोहांसबर्ग, 9 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने कहा है कि उन्हें विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के...
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : जापान को 5-1 से हरा कर टॉप पर भारत
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज रोमांचक होगी : शुभमन गिल
टाइगर श्रॉफ ने टोन्ड फिजिक दिखाते हुए इंस्टाग्राम वीडियो किया शेयर
आईने में खुद को देखकर भावुक हुए 'बिग बी'
चमकदार नथ के साथ बेहद खूबसूरत दिखीं स्नेहा वाघ, शेयर की तस्वीरें
टैक्स कम करने से गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री 22-25 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.