- Hindi News
- मनोरंजन
- मैं अपना मेकअप खुद करना पसंद करती हूं : निहारिका रॉय
मैं अपना मेकअप खुद करना पसंद करती हूं : निहारिका रॉय
मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस निहारिका रॉय ज्यादातर समय अपना मेकअप खुद करना पसंद करती हैं। वह लाइट बेस और लिप कॉम्बो पर ज्यादा फोकस करती हैं। उनका मानना है कि यह उनके निखार को सामने लाता है।
शो 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' में मुख्य भूमिका निभाने वाली निहारिका को लीप के बाद का लुक बेहद पसंद आया है, जिसमें वह सिंपल अनारकली सूट पहनती हैं और लाइट मेकअप रखती हैं।
निहारिका ने कहा, "एक एक्टर के तौर पर हम समय के साथ-साथ मेकअप की बारीकियों को भी सीख लेते हैं, खासकर अपने मेकअप आर्टिस्ट्स से। अब मैं अपनी मेकअप दीदी को थोड़ा कम परेशान करती हूं, और अपना ज्यादातर मेकअप खुद ही करती हूं। जब कोई अलग ट्रैक और लुक में बदलाव होता है, तो मैं पूरी तरह से उन पर निर्भर होती हूं।''
निहारिका ने कहा, "मेरा फोकस लाइट बेस, मॉइस्चराइजर, ब्लश, एक अच्छा लिप कॉम्बो और आंखों के मेकअप पर ज्यादा होता है, क्योंकि मेरा मानना है कि यह मेरे निखारने को सामने लाता है। जब कोई सुंदर दिखता है, तो उसे अच्छा महसूस होता है, जिसके चलते परिणाम भी बेहतर निकलता है। मेरे लिए इसका मतलब है हर दिन अपने परफॉर्मेंस में अपना सौ प्रतिशत देना।''
'प्यार का पहला नाम: राधा मोहन' रात 8 बजे जी टीवी पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी