- Hindi News
- मनोरंजन
- रकुल प्रीत ने नारियल पानी पीने का अनोखा तरीका किया शेयर
रकुल प्रीत ने नारियल पानी पीने का अनोखा तरीका किया शेयर
मुंबई, 25 मई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपने पति व फिल्ममेकर जैकी भगनानी के साथ फिजी में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए नारियल पानी पीने का एक अनोखा तरीका शेयर किया।
रकुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने ऑरेंज कलर की शर्ट के साथ ब्लू शॉर्ट्स पहने। वह स्ट्रॉ का इस्तेमाल किए बिना नारियल पानी पीते दिखाई दे रही हैं।
एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "क्या आपने इस तरह से नारियल पानी पीया है?"
इसके अलावा, रकुल ने एक फोटो भी शेयर की, जिसमें वह झरने के नीचे नहाती हुई नजर आ रही हैं।
वहीं, जैकी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रकुल के साथ एक सेल्फी भी शेयर की, जिसमें दोनों एक नाव पर खड़े नजर आ रहे हैं।
दोनों ने 21 फरवरी को गोवा में शादी की थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, रकुल के पास 'मेरी पत्नी का रीमेक' और 'इंडियन 2' प्रोजेक्ट हैं।
प्रोड्यूसर के तौर पर जैकी का पिछला प्रोजेक्ट अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' था। वह जल्द ही फिल्म 'सूर्यपुत्र महावीर कर्ण' और 'मिशन लायन' को प्रोड्यूस करेंगे।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी