'पटना शुक्ला' में अन्‍याय के खिलाफ लड़ती नजर आएंगी रवीना टंडन

मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। सुपरस्टार सलमान खान ने रवीना टंडन की अपकमिंग फिल्‍म 'पटना शुक्ला' का ट्रेलर जारी किया है। इस फिल्‍म में एक्‍ट्रेस अन्‍याय के खिलाफ एक छात्रा के लिए केस लड़ती नजर आएंगी।

'पटना शुक्ला' एक आम महिला तन्वी शुक्ला (रवीना) की कहानी है जो उसी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। रवीना फिल्‍म में एक छात्रा का केस लड़ेंगी, जिसे भरोसा है कि उसने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया, मगर उसे उसके हिसाब से नंबर नहीं मिले।

Read More 'इश्क इन द एयर' का ट्रेलर जारी, सीरीज में फोटोग्राफर और हेयर स्टाइलिस्ट की कहानी

एक्स पर सलमान खान ने एक मिनट और 54 सेकंड का वीडियो शेयर किया है जिसकी शुरूआत तन्वी के रूप में रवीना के मेहमानों को चाय और नाश्ता परोसने से शुरू होती है। वह कहती है, "हम सिर्फ हाउसवाइफ नहीं हैं", जिस पर एक आदमी जवाब देता है, "तन्वी भाभी वकील भी हैं"।

Read More रुपाली गांगुली ने 'अनुपमा' के सह-कलाकार सुधांशु पांडे के सवालों को टाला

तन्वी के पति का किरदार निभाने वाले मानव विज कहते हैं, 'ये एफिडेविट बहुत अच्छा बनाती हैं।'

वीडियो में एक छात्रा को दिखाया गया है, जो परीक्षा रोल नंबर घोटाले से संबंधित अपना केस लड़ने के लिए तन्वी के पास आती है।

स्निपेट में जतिन गोस्वामी को एक राजनेता के रूप में दिखाया गया है जो तन्वी को रिंकी कुमारी (अनुष्का कौशिक) का मामला छोड़ने की धमकी दे रहा है।

तन्वी जवाब देती है, "क्या कर लेंगे आप, मरवा देंगे?"

जतिन कहते हैं, "हम आज कल के नेता हैं, अवैध काम वैध तरीके से करते हैं"। इसमें आगे दिखाया गया है कि कैसे इस केस की वजह से तन्वी के पति की नौकरी चली जाती है। वीडियो तन्वी के यह कहने के साथ समाप्त होता है, "हम नहीं झुकेंगे"।

वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, ''रोल-नंबर स्‍कैम है केस जिनका अगला, स्‍वागत करो रवीना का 'पटना शुक्ला' में।''

रवीना ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, "अन्याय से दबी आवाज के लिए, न्याय का आगाज करने आ रही है तन्वी।"

यह फिल्म रोल नंबरों के शिक्षा घोटाले पर प्रकाश डालती है जो भारत में हजारों ईमानदार छात्रों के जीवन को प्रभावित करता है। यह दो महिलाओं की दिल छू लेने वाली कहानी है जो दबावों और मातृत्व की जिम्मेदारियों से निपटते हुए न्याय के लिए लड़ने के लिए आगे बढ़ती हैं।

फिल्‍म में चंदन रॉय सान्याल और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी हैं।

अरबाज खान प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित और विवेक बुडाकोटी द्वारा निर्देशित, कोर्ट रूम ड्रामा 29 मार्च से डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर आएगी।

--आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.