आमिर खान के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म 'महाराज' 14 जून को ओटीटी पर होगी रिलीज

मुंबई:  बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपने पापा की तरह बॉलीवुड में नाम कमाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है और यशराज फिल्म्स की 'महाराज' के साथ डेब्यू कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म के पहले लुक का पोस्टर रिलीज हो गया है, साथ ही रिलिजिंग डेट से भी पर्दा उठ गया है।

फिल्म में जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शरवरी स्पेशल अपीयरेंस में हैं।स्ट्रीमिंग जायंट ने बुधवार को जुनैद और जयदीप स्टारर फिल्म का पहला लुक जारी करते हुए आधिकारिक तौर पर रिलीज की तारीख की घोषणा की। फिल्म 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

पोस्टर में जुनैद अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं। उनकी मूंछें हैं और इंग्लिश आउटफिट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने वेस्ट कोट और एक क्रिस्प व्हाइट शर्ट पहनी हुई है। वहीं पोस्टर में दिखाए गए दूसरे लुक में जयदीप माथे पर तिलक लगाए और बालों का जूड़ा बनाए नजर आ रहे हैं। एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने रॉयल लुक के लिए रुद्राक्ष और सोने के आभूषण पहने हुए हैं।

Read More अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, सारा, रकुल प्रीत ने गणपति को घर लाने की तस्वीरें की शेयर, फैंस को दी शुभकामनाएं

नेटफ्लिक्स के एक बयान के अनुसार, यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है और इसकी कहानी साल 1862 के 'महाराज लेबल केस' पर आधारित है और एक धार्मिक नेता की कहानी है, जो एक अखबार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करता है। अखबार ने दावा किया था कि वह अपने महिला भक्तों का यौन शोषण करता है।

Read More बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर के नए वेंचर 'वू वेई बाय स्टार इनफिनिटी आर्ट' की दिखाई झलक

फिल्म में जुनैद एक पत्रकार करसनदास मुलजी का किरदार निभाएंगे, जो समाज और महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ते थे। उनका निधन 28 जुलाई 1832 में हुआ था। वहीं फिल्म जयदीप विलेन के रोल में नजर आएंगे। यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित 'महाराज' का निर्देशन सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ​​ने किया है।

जुनैद तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगे। इसमें उनके साथ खुशी कपूर होंगी। इसे 'लाल सिंह चड्ढा' फेम डायरेक्टर अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे। इसके अलावा, वे 'प्रीतम प्यारे' नाम की वेब सीरीज भी शूट कर चुके हैं। इसमें आमिर खान कैमियो करते दिखाई देंगे। यह आमिर का डिजिटल डेब्यू भी होगा। इसके अलावा वो साई पल्लवी के साथ एक और फिल्म में नजर आएंगे।

 

Edited By: Nivedita Jha

Latest News

संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एमपॉक्स के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था, उसमें इस वायरस की...
श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत की खास बातें
एचएमआईएस पोर्टल को आरसीएच और मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है : स्वास्थ्य सचिव
एम्पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
लेखकों को इंडस्ट्री में तवज्जो नहीं दिए जाने पर सुमन कुमार ने जताई नाराजगी
सुरभि चंदना ने पति करण शर्मा के जन्मदिन पर अपनी 'सीक्रेट रोका' की रात को याद किया
शूटिंग के लिए अपने गांव पहुंचे गायक गुरु रंधावा, शेयर किया वीडियो
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.