- Hindi News
- खेल
- आरसीबी और एसआरएच की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े
आरसीबी और एसआरएच की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े
बेंगलुरु, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2024 के 30वें मैच में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से होगा।
एसआरएच का आरसीबी पर पलड़ा भारी है। आईपीएल में आरसीबी और एसआरएच के बीच कुल 22 मैच खेले गए हैं, जिसमें से आरसीबी ने 10 मैच जीते, जबकि 11 मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते। एक मैच बेनतीजा रहा।
मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से से होगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
चिन्नास्वामी मैदान पर हैदराबाद का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। इस मैदान पर उसने कुल नौ मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ़ दो मैचों में ही जीत मिली है।
संभावित प्लेइंग 11 :
आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, विजय कुमार वैशाख, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।
एसआरएच: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितिश कुमार रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे।
--आईएएनएस
एएमजे/एसकेपी