- Hindi News
- खेल
- जोफ्रा आर्चर पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में खेलेंगे : बटलर
जोफ्रा आर्चर पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में खेलेंगे : बटलर
लीड्स, 22 मई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान जोस बटलर ने पुष्टि की है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को पहले टी20 मैच में खेलेंगे।
आर्चर चोटों के कारण एक साल तक मैदान से बाहर रहने के बाद वापसी करेंगे। आर्चर की पीठ और कोहनी की चोटों ने उन्हें 12 महीने तक क्रिकेट एक्शन से बाहर रखा था। चोटों से संघर्ष करने के कारण आर्चर पिछले तीन वर्षों में इंग्लैंड के लिए केवल सात ही मैच खेल पाए।
29 वर्षीय तेज गेंदबाज को अगले महीने होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय अस्थायी टीम में चुना गया है।
बटलर के हवाले से ईएसपीएन क्रिकइंफो ने कहा, ''उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कुराहट रहती है। उन्हें फिट होकर वापसी करते हुए तेज गेंदबाजी करते देखना अच्छा लगता है। वह लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहे हैं और आप उससे पुराने प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद नहीं कर सकते। लोग उन्हें मैदान पर लौटने और क्रिकेट का आनंद लेते देखना पसंद करते हैं।''
सीरीज के पहले मैच में आर्चर की भागीदारी की पुष्टि करते हुए बटलर ने कहा कि चार मैचों की सीरीज में उन पर भार थोड़ा कम किया जाएगा। बटलर ने कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं और मेडिकल टीम सलाह देगी कि उनका सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल कैसे किया जाए।
--आईएएनएस
आरआर/एसकेपी