पीटरसन ने प्रशंसकों से रायडू को निशाना न बनाने की अपील की

नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने आईपीएल फाइनल के दौरान शो में अंबाती रायडू को 'जोकर' कह दिया था, जिसके बाद भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर रायडू को टारगेट कर रहे हैं।

रायडू इन दिनों विराट कोहली को खूब टारेगट कर रहे हैं, जिससे उन्होंने भारतीय फैंस को काफी नाराज कर दिया है। अब जब भारतीय फैंस को उन्हें ट्रोल करने का मौका मिला, तो वो भी रायडू को टारगेट कर रहे हैं।

Read More कोरिया और जापान के बीच रोमांचक मैच 5-5 से ड्रॉ

पीटरसन ने ट्वीट किया, "यह क्या है यार! सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों के साथ/खिलाफ इस तीखी नोंक झोक को कम करने की जरूरत है!

Read More एक्ट्रेस और क्रिकेट प्रेजेंटर शेफाली बग्गा ने कहा, 'महिला सुरक्षा मुख्य प्राथमिकता होनी चाहिए'

इसमें आगे कहा गया है, "मैं और रायडू आईपीएल फाइनल के बाद मस्ती कर रहे थे और अचानक वह मजाक अंबाती के प्रति दुर्व्यवहार में बदल गया जो गलत है। कृपया इसे रोकें?"

यह घटना आईपीएल फाइनल के बाद की है, जब कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद की हार के बाद रायडू ने ऑरेंज कपड़े बदलकर नीले रंग की पोशाक पहन ली थी।

पीटरसन ने अपनी पर्पल ड्रेस की ओर इशारा करते हुए स्टार स्पोर्ट्स लाइव पर कहा, " मैं हमेशा दृढ़ रहा हूं। मैंने इसे पहना था और यह मेरे पास था। आप एक जोकर हैं, हमेशा एक जोकर।"

इसके कारण 38 वर्षीय खिलाड़ी को कई बार ट्रोल किया गया, क्योंकि रायडू ने सार्वजनिक रूप से विराट कोहली के योगदान की आलोचना करते हुए कहा था कि हर सीजन में बहुत सारे रन बनाना आईपीएल ट्रॉफी की गारंटी नहीं देता है, और आरसीबी को सिर्फ कोहली पर निर्भर रहने के बजाय युवाओं पर अधिक विश्वास दिखाने की जरूरत है।

--आईएएनएस

एएमजे/आरआर

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एमपॉक्स के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था, उसमें इस वायरस की...
श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत की खास बातें
एचएमआईएस पोर्टल को आरसीएच और मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है : स्वास्थ्य सचिव
एम्पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
लेखकों को इंडस्ट्री में तवज्जो नहीं दिए जाने पर सुमन कुमार ने जताई नाराजगी
सुरभि चंदना ने पति करण शर्मा के जन्मदिन पर अपनी 'सीक्रेट रोका' की रात को याद किया
शूटिंग के लिए अपने गांव पहुंचे गायक गुरु रंधावा, शेयर किया वीडियो
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.