प्रो लीग : भारतीय महिला हॉकी टीम अर्जेंटीना से 0-3 से हारी

एंटवर्प, 26 मई (आईएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग 2023/24 के बेल्जियम चरण के अंतिम मैच में रविवार को अर्जेंटीना से 0-3 से हार गयी। विजेता टीम के लिए सेलिना डी सांतो (1’), मारिया कैंपोय (39’) और मारिया ग्रेनाटो (47') ने गोल किये।

अर्जेंटीना ने आक्रामक शुरुआत करते हुए पहले मिनट में ही गोल दाग दिया। भारतीय सर्कल में घुसते हुए सेलिना ने मारिया ग्रेनाटो के शॉट को गोल की दिशा दिखा दी। भारत अपने हाफ में बने रहने के लिए संघर्ष कर रहा था, अर्जेंटीना ने मैच के आठवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन वे अपनी बढ़त दोगुनी नहीं कर पाए।

Read More भारतीय क्रिकेट का 'प्रिंस': अंडर-19 वर्ल्ड कप से हिट, टीम इंडिया में एंट्री, हसीनाओं के दिलों पर भी करते हैं 'राज'

भारतीय खिलाड़ियों ने भी वापसी की कोशिश की और उदिता का नीचा ड्राइव लालरेमसियामि को मिला लेकिन उनका सीधा प्रयास गोल में नहीं बदल सका।

Read More कोरिया और जापान के बीच रोमांचक मैच 5-5 से ड्रॉ

अर्जेंटीना ने दूसरे हॉफ में नियंत्रण बनाया और लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये लेकिन बिचु देवी खरीबाम और सलीमा टेटे की जोड़ी ने इन प्रयासों को सफल नहीं होने दिया। आधे समय तक स्कोर 1-1 से बराबर था।

भारत ने तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन इस पर गोल नहीं हुआ। मैच के 39वें मिनट में मरिया कैंपोय ने बाएं छोर से गेंद संभाली और सर्कल में घुसते हुए कुछ डिफेंडर को छकाया और गेंद को सविता के पास से निकालकर बढ़त दोगुनी कर दी।

अर्जेंटीना को अंतिम क्वार्टर शुरू होते ही पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर मारिया ग्रेनाटो ने फ्लिक को सविता के ऊपर से निकालकर गोल में पहुंचा दिया। 3-0 की बढ़त के साथ मैच अब अर्जेंटीना के पक्ष में चला गया।

भारतीय टीम का अगला मुकाबला एक जून को जर्मनी से होगा।

--आईएएनएस

आरआर/

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ने जताई क्विंटन डिकॉक के टी20 अंतर्राष्ट्रीय भविष्य पर अनिश्चितता दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ने जताई क्विंटन डिकॉक के टी20 अंतर्राष्ट्रीय भविष्य पर अनिश्चितता
जोहांसबर्ग, 9 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने कहा है कि उन्हें विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के...
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : जापान को 5-1 से हरा कर टॉप पर भारत
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज रोमांचक होगी : शुभमन गिल
टाइगर श्रॉफ ने टोन्ड फिजिक दिखाते हुए इंस्टाग्राम वीडियो किया शेयर
आईने में खुद को देखकर भावुक हुए 'बिग बी'
चमकदार नथ के साथ बेहद खूबसूरत दिखीं स्नेहा वाघ, शेयर की तस्वीरें
टैक्स कम करने से गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री 22-25 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.