फ्रेंच ओपन : सुमित नागल कड़े संघर्ष में खाचानोव से हारे

पेरिस , 28 मई (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय एकल खिलाड़ी सुमित नागल को फ्रेंच ओपन के मुख्य दौर के पहले राउंड में हारकर बाहर हो जाना पड़ा। सुमित को 18वीं वरीयता प्राप्त कारेन खाचानोव ने सोमवार को हराया।

26 वर्षीय सुमित पहली बार फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रा में खेल रहे थे और उनका सामना टॉप-20 खिलाड़ी से हुआ। पहले दो गेम आसानी से हारने के बाद वह तीसरे गेम में संघर्ष करते हुए उसे टाई ब्रेक तक ले गए। लेकिन क्ले कोर्ट नागल का पसंदीदा स्थल नहीं है और वह दो घंटे 27 मिनट के संघर्ष में 6-2, 6-0, 7-6(5) से हार गए। यह मैच कुछ देर के लिए बारिश से बाधित हुआ।

Read More एक्ट्रेस और क्रिकेट प्रेजेंटर शेफाली बग्गा ने कहा, 'महिला सुरक्षा मुख्य प्राथमिकता होनी चाहिए'

नागल ने खाचानोव के दो के मुकाबले चार डबल फाल्ट किये। वह दूसरी सर्विस पर खाचानोव के 68 फीसदी के मुकाबले 55 फीसदी ही कोर्ट पर रख पाए। विश्व रैंकिंग में खाचानोव के 19वें स्थान के मुकाबले नागल 95वें स्थान पर हैं।

Read More विजय दहिया, ललित यादव ने शेयर किए डीपीएल को लेकर अपने अनुभव, घरेल टूर्नामेंट को बताया अहम

नागल का इस सत्र में 3-6 का जीत/हार का रिकॉर्ड है। उन्हें मैच में नौ ब्रेक अंक मिले और वह एक को ही भुना पाए जबकि खाचानोव ने 13 ब्रेक अंकों में से छह को भुनाया।

नागल ने पहले सेट में शुरुआत में अपनी सर्विस बरकरार रखी लेकिन 28 वर्षीय रूसी खिलाड़ी खाचानोव ने लगातार नौ गेम जीतते हुए दूसरे सेट में नागल का 6-0 से सफाया कर दिया।

नागल ने तीसरे सेट के 10वें गेम में खाचानोव की सर्विस तोड़ते हुए लगातार तीन गेम जीते और स्कोर 5-5 से बराबर कर दिया। दोनों खिलाड़ियों ने फिर अपनी-अपनी सर्विस बरकरार रखी और सेट टाई ब्रेक में चला गया। रूसी खिलाड़ी ने टाईब्रेक 7-5 से जीतकर मैच लगभग ढाई घंटे में समाप्त कर दिया।

फ्रेंच ओपन में अपना अभियान पहले ही राउंड में समाप्त हो जाने के बाद नागल कुछ सप्ताह बाद विम्बलडन में अपने पदार्पण का इन्तजार करेंगे।

--आईएएनएस

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। जूडो एक ऐसा खेल जिसमें आत्म-नियंत्रण, रणनीति और सहनशीलता का मेल होता है। जब जूडोका...
14 साल बाद प्रियदर्शन संग लौटे अक्षय कुमार, ‘भूत बंगला' की दिखाई पहली झलक
बढ़ते वजन से क्या आप भी हैं परेशान, फॉलो करें ये 5 टिप्स और फैट को कहें बाय
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 750 मिलियन डॉलर के होल्डको नोट्स को पूरा भुनाया
जम्मू-कश्मीर: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
कमजोर ग्लोबल संकेतों से लाल निशान में खुले शेयर बाजार, मेटल और एनर्जी शेयरों में गिरावट
पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.