- Hindi News
- खेल
- विलियमसन और साउदी ने क्राइस्टचर्च में खेला अपना 100वां टेस्ट
विलियमसन और साउदी ने क्राइस्टचर्च में खेला अपना 100वां टेस्ट
क्राइस्टचर्च, 8 मार्च (आईएएनएस)। कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज टिम साउदी ने शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेला।
टिम साउदी और केन विलियमसन दोनों ही न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी हैं। इन दोनों ने अपना 50वां टेस्ट मैच भी एक साथ खेला था और अब 100वां भी।
न्यूजीलैंड के अग्रणी टेस्ट रन-स्कोरर विलियमसन और प्रारूप में टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले साउदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। साथ ही वो 100-टेस्ट मैच खेलने वाले पांचवें और छठे ब्लैककैप खिलाड़ी बन गए।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "इतने साल तक अपनी फॉर्म बरकरार रखना बहुत बड़ी उपलब्धि है, बल्कि इसके लिए आपको 100 टेस्ट मैच खेलने की जरूरत होती है।'' कमिंस ने टेस्ट से पहले साउदी की तारीफ की और कहा कि केन के खिलाफ खेलना हमेशा शानदार रहा है।चाहे कोई भी प्रारूप हो वह हमेशा एक बड़े विकेट रहे हैं।"
विलियमसन के टेस्ट में 8675 रन हैं, जो न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सर्वश्रेष्ठ रॉस टेलर से काफी आगे हैं और इस प्रारूप में उनका औसत 55.25 है। किसी अन्य सक्रिय खिलाड़ी के पास विलियमसन के 32 से अधिक टेस्ट शतक नहीं हैं।
इस बीच, साउदी के नाम 378 टेस्ट विकेट हैं और वह कीवी गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के रिचर्ड हैडली के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 54 विकेट दूर हैं।
--आईएएनएस
एएमजे/आरआर