- Hindi News
- खेल
- सिंगापुर ओपन : सिंधु दूसरे दौर में मारिन से हारकर बाहर
सिंगापुर ओपन : सिंधु दूसरे दौर में मारिन से हारकर बाहर
On
सिंगापुर, 30 मई (आईएएनएस)। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु का सिंगापुर ओपन में अभियान पुरानी प्रतिद्वंद्वी स्पेन की कैरोलिना मारिन से गुरूवार को दूसरे दौर में हार के साथ समाप्त हो गया।
विश्व में 12वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु को बीडब्लूएफ सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में दूसरे दौर में कड़े संघर्ष में 21-13,11-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले भारतीय खिलाड़ी ने विश्व की 21वें नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की लाइन होजमार्क कजेर्सफेल्ट को पहले राउंड में 21-12, 22-20 से हराकर पूर्व ओलंपिक चैंपियन मारिन से भिड़ने का अधिकार पाया था।
सिंधु और मारिन ने 2016 के रियो ओलंपिक के फ़ाइनल में एक-दूसरे का आमना-सामना किया था जिसमें मारिन विजेता रही थीं।
गुरूवार की इस जीत के साथ मारिन ने सिंधु के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 12-5 कर लिया है।
--आईएएनएस
आरआर/
Edited By: Samridh Bharat
खबरें और भी हैं
Latest News
संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं
09 Sep 2024 20:03:48
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एमपॉक्स के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था, उसमें इस वायरस की...
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.