सिंधु मलेशिया मास्टर्स के फ़ाइनल में

कुआलालम्पुर,25 मई (आईएएनएस)। भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु ने शनिवार को थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को सेमीफाइनल में हराकर मलेशिया मास्टर्स के महिला एकल फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया।

एक घंटे 28 मिनट तक चले तीन गेमों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में सिंधु ने थाई शटलर को 13-21, 21-16, 21-12 से पराजित किया। वह पिछले वर्ष मार्च के बाद से किसी टूर्नामेंट में अपना पहला फ़ाइनल खेलेंगी। यह बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 इवेंट में सिंधु का चौथा फाइनल भी है।

Read More रावलपिंडी और मुल्तान में खेली जाएगी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला

वर्ष के अपने पहले सेमीफाइनल में खेलते हुए, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता कोर्ट पर अपना असली कौशल दिखाने से पहले शुरुआती गेम हार गई।

Read More चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आईसीसी प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान का दौरा करेगा : रिपोर्ट

दूसरे गेम में उन्होंने विश्व की दसवें नंबर की खिलाड़ी से बढ़त ले ली। अत्यधिक प्रतिस्पर्धी लड़ाई के बाद और दो अंकों की बढ़त के साथ आधे रास्ते में प्रवेश किया। उन्होंने संयम बनाए रखा और अपनी बढ़त को बढ़ाते हुए दूसरा गेम 21-16 से जीत लिया।

निर्णायक गेम में, वह पूरी ताकत से उतरी और अपने प्रतिद्वंद्वी को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। पाला बदलने से पहले सिंधु के पास 11-5 की बढ़त थी जिसे अंत में उन्होंने आठ मैच प्वाइंट तक पहुंचाया। उन्होंने आसानी से गेम 21-12 से जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

सिंधु का अगला मुकाबला रविवार को फाइनल में चीन की वांग झी यी से होगा। मौजूदा एशियाई चैंपियन ने हमवतन झांग यिमान को सीधे गेम में हराकर फाइनल में जगह पक्की की।

--आईएएनएस

आरआर/

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

कतर, यमन के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा कतर, यमन के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा
दोहा, 9 सितंबर (आईएएनएस)। कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी ने यमन के प्रधानमंत्री अहमद...
दीवाली में गिर जाएगी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार : भाजपा नेता सीटी रवि
राजस्थान के फलोदी में स्कूल वाहन पलटा, 2 बच्चों की मौत 9 घायल
एक के पास 'कलम' की ताकत तो दूसरा 'बंदूक' की नोक पर रखता था दुश्मन के नापाक इरादे
उमर अब्दुल्ला के बयान पर अनुराग ठाकुर ने जताई आपत्ति, बोले ये लोग बस वोट बटोरना चाहते हैं
उत्तराखंड में दिसंबर में होंगे पंचायत चुनाव, ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़ाई गई
तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.