हरियाणा की महिला पहलवान पेरिस ओलंपिक में दिखाएंगी दम

नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। खेल के मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश का मान हमेशा बढ़ाया है और बात जब पहलवानी की हो तो यहां के पहलवान सभी को पछाड़ने का माद्दा रखते हैं। इसलिए पेरिस ओलंपिक 2024 में देश को मेडल दिलाने का भार हरियाणा के कंधों पर सबसे ज्यादा है।

पेरिस ओलंपिक 2024 में इस बार कुश्ती में पदक की सबसे ज्यादा उम्मीदें बेटियों से हैं। हरियाणा से विनेश फोगाट, अंशु मलिक, निशा दहिया, अंतिम पंघाल के बाद अब रितिका हुड्डा ने भी महिला पहलवानी में पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है।

Read More एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : जापान को 5-1 से हरा कर टॉप पर भारत

सोनीपत के रायपुर गांव के अखाड़े में अंतरराष्ट्रीय कोच कुलदीप से पहलवानी के गुर सीखने वाली रोहतक के गांव खरकड़ा की रहने वाली रितिका को 76 किलोग्राम वर्ग भार में पेरिस ओलंपिक का टिकट मिला है। रितिका ने पहली बार देश को 76 किलोग्राम वर्ग भार में पेरिस ओलंपिक का टिकट दिलवाया है, जिसके लिए वो दिन रात कड़ी मेहनत कर रही हैं।

Read More दबंग दिल्ली फ़ाइनल में गोवा चैलेंजर्स से भिड़ेगी

पेरिस ओलंपिक का टिकट मिलने के बाद रितिका हुड्डा ने कहा, "ऐसा पहली बार हुआ है कि मुझे 76 किलोग्राम वर्ग भार में ओलंपिक खेलने का मौका देश की तरफ से मिला है। मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं। मेरा सपना है कि मैं ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतकर लाऊं।

रितिका हुड्डा की इस उपलब्धि के पीछे उनके कोच कुलदीप सिंह और परिवार का महत्वपूर्ण योगदान है। रितिका हुड्डा की मां नीलम और उनके कोच कुलदीप सिंह का कहना है कि उनकी बेटी को ओलंपिक का टिकट मिलना उनके लिए सम्मान और खुशी की बात है। पूरे अखाड़े और परिवार में खुशी का माहौल है।

उन्हें उम्मीद है कि रितिका इस वेट कैटेगरी में देश के लिए मेडल जीतकर लाएंगी और देश का नाम रोशन करेंगी।

--आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ने जताई क्विंटन डिकॉक के टी20 अंतर्राष्ट्रीय भविष्य पर अनिश्चितता दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ने जताई क्विंटन डिकॉक के टी20 अंतर्राष्ट्रीय भविष्य पर अनिश्चितता
जोहांसबर्ग, 9 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने कहा है कि उन्हें विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के...
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : जापान को 5-1 से हरा कर टॉप पर भारत
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज रोमांचक होगी : शुभमन गिल
टाइगर श्रॉफ ने टोन्ड फिजिक दिखाते हुए इंस्टाग्राम वीडियो किया शेयर
आईने में खुद को देखकर भावुक हुए 'बिग बी'
चमकदार नथ के साथ बेहद खूबसूरत दिखीं स्नेहा वाघ, शेयर की तस्वीरें
टैक्स कम करने से गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री 22-25 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.