हिंदू कॉलेज की लगातार दूसरी जीत

नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस) हिंदू कॉलेज स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाइट टी-20 इंटर कॉलेज क्रिकेट में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर लीग में टॉप पर है।

पहले मैच में उसने राम लाल आनंद कॉलेज को 6 विकेट से पराजित किया। दूसरे लीग मैच में उसने श्याम लाल कॉलेज को 7 विकेट से हराया। राम लाल आनंद कॉलेज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 139 रन बनाए। सर्वोत्तम शर्मा ने 47 और देवांश शाही ने नॉट आउट 44 रन बनाए। आर्यन चौधरी और राजिंदर ने 2-2 विकेट चटकाए।

जवाब में हिंदू कॉलेज ने 18.2 ओवर में 4 विकेट पर 142 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। आदि ने 39 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाये। देवांश शाही ने 2 विकेट झटके। डॉ. मनोज राठी (सहायक प्रोफेसर, डी.सी.ए.सी. कॉलेज) द्वारा हिंदू कॉलेज के आदि को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में श्याम लाल कॉलेज की टीम 17.3 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट हो गई। विनय नेगी ने 37, बिलाल अहमद ने 21 रन बनाए। आदि और राजिंदर ने 3-3 और सक्षम ने 2 विकेट चटकाए। दिल्ली यूनिवर्सिटी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके आर्यन चौधरी ने 4 ओवर में सबसे ज्यादा 42 रन देकर 1 विकेट पाया। श्याम लाल के बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के उड़ाए।

हिंदू कॉलेज ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 127 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। आदि ने 15 गेंदों में 22 और प्रणय बोरह ने 39 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए। हिंदू कॉलेज के आदि को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

--आईएएनएस

आरआर/

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.