- Hindi News
- खेल
- हेजलवुड-स्टार्क के बाद लाबुशेन चमके, न्यूजीलैंड 162 पर लुढ़का
हेजलवुड-स्टार्क के बाद लाबुशेन चमके, न्यूजीलैंड 162 पर लुढ़का
क्राइस्टचर्च, 8 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जोश हेजलवुड (5-31) ने अपनी 70वीं उपस्थिति में 12वीं बार पारी में पांच विकेट लेने रिकॉर्ड बनाया। वहीं मिचेल स्टार्क ने पूर्व हमवतन तेज गेंदबाज डेनिस लिली को पछाड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 162 रनों पर आउट कर दिया, जिसके बाद मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 45 रन बनाए।
कप्तान पैट कमिंस के टॉस जीतने और फील्डिंग का फैसला किये जाने के बाद स्टार्क ने विल यंग को 14 रन पर वापस भेज दिया। न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट 47 रन पर खो दिया ।
हेज़लवुड और स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के सामने न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई। दोनों गेंदबाजों ने कुल आठ विकेट लिए।
हेज़लवुड ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में टॉम लैथम (38) को वापस भेजकर अपने आक्रमण की शुरुआत की। उन्हें विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों लपकवाया और फिर ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को चार रन पर आउट कर कीवी टीम को एक और झटका दिया।
मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने की सूची में डेनिस लिली को पीछे छोड़ दिया, क्योंकि मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप विजेता न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन पहले दो सत्रों में हावी रहे।
स्टार्क ने हेगले ओवल में कीवी टीम को 162 रन पर आउट करने में मदद करने के लिए (3/59) के आंकड़े के साथ दमदार गेंदबाजी की।
स्टार्क के 357 के कुल विकेट के सामने अब केवल शेन वार्न (708), ग्लेन मैक्ग्रा (563) और नाथन लियोन (527) हैं जबकि साथी तेज गेंदबाज हेजलवुड (271) के साथ मैदान में है।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी फ्लॉप रही। स्टीव स्मिथ (11) और उस्मान ख्वाजा (16) के रूप में टीम को शुरुआती झटके लगे। हालांकि, मार्नस लाबुशेन ने 80 गेंदों में आठ चौकों की मदद से महत्वपूर्ण 45 रन बनाए और कैमरून ग्रीन (25) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की।
ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में 162 रन पर आउट किया। जवाब में शुरुआती विकेट के झटके से उबरते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए।
--आईएएनएस
एएमजे/आरआर