मलेशिया ने आखिरी क्षणों में किए गए गोल से पाकिस्तान को 2-2 से बराबरी पर रोका

मोकी (चीन), 8 सितंबर (आईएएनएस)। हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती दो मैच रोमांचक ड्रॉ पर समाप्त हुए। कोरिया ने दिन के पहले मैच में जापान को 5-5 गोल से बराबरी पर रोका, लेकिन रविवार को मलेशिया ने आखिरी क्षणों के गोल से पाकिस्तान को 2-2 से बराबरी पर रोका।

नवनियुक्त मुख्य कोच ताहिर जहान के मार्गदर्शन में खेलते हुए पाकिस्तान ने पहले क्वार्टर में आक्रामक खेल दिखाते हुए अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। हालांकि मलेशिया ने अपने डिफेंस को मजबूत रखा और गोल पर सफल शॉट नहीं लगने दिए, लेकिन पहले हूटर के लिए कुछ सेकंड बचे होने पर सर्कल में उल्लंघन के कारण पाकिस्तान को पीसी मिल गया। हालांकि, चार रीटेक के बावजूद, उनके स्टार ड्रैग फ्लिकर अबू महमूद मलेशियाई रशर्स को भेद नहीं पाए। 24वें मिनट में पीसी हासिल करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Read More कामिंडू मेंडिस के शतक से श्रीलंका का मजबूत स्कोर

पीसी से पहले ज़मान द्वारा महमूद को दिए गए कुछ त्वरित सुझावों ने उन्हें पेनल्टी कॉर्नर अटैक में बदलाव करने के लिए प्रेरित किया, जिसके कारण सुफ़यान खान ने गोल किया और पाकिस्तान को 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई।

Read More गंभीर ने बताया कि कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान कैसे बने

1-0 की बढ़त के साथ, पाकिस्तान ने 10 मिनट के हाफ-टाइम ब्रेक से वापसी की और 32वें मिनट में ज़िक्रिया हयात द्वारा एक शानदार फील्ड गोल किया। पाँच मिनट बाद पाकिस्तान की रक्षात्मक त्रुटि के कारण उन्हें एक पीसी मलेशिया को देना पड़ा। अनुभवी फैज़ल सारी ने एक बेहतरीन गोल करके गोल अंतर को 1-2 पर ला दिया।

अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमें एक-दूसरे के बराबर खेल रही थीं। जहाँ पाकिस्तान ने अपनी 2-1 की बढ़त को पूरी ताकत से बरकरार रखा, वहीं मलेशियाई आक्रमण ने गोल करने के लिए आक्रामक तरीके से प्रयास किया। पाकिस्तान के लिए यह मददगार नहीं रहा कि वे एक खिलाड़ी कम थे और फैज़ल कादिर को 45वें मिनट में पीला कार्ड मिला।

चार मिनट शेष रहते, मलेशिया ने एक महत्वपूर्ण पीसी जीता। ऐमन रोज़ेमी ने बेहतरीन ड्रैग फ्लिक के साथ पाकिस्तानी गोलकीपर इश्तियाक अब्दुल्ला खान को पछाड़ते हुए सनसनीखेज गोल किया।

मलेशिया के लिए पहला महत्वपूर्ण गोल करने वाले फैजल सारी ने कहा, "मलेशिया के लिए यह अच्छी शुरुआत है। हमने 2-0 से पिछड़ने के बाद खेल में वापसी की। हम इस मैच से हौसला बढ़ाएंगे और कल चीन के खिलाफ होने वाले मैच के लिए और मजबूत वापसी करेंगे। "

मैच के हीरो, पाकिस्तान के अम्माद बट ने कहा, "मलेशिया एक कठिन प्रतिद्वंद्वी है, हमने बहुत अच्छी शुरुआत की, लेकिन तीसरे और चौथे क्वार्टर में अपने डिफेंस को ठीक से मैनेज नहीं कर पाए, जिसकी वजह से हम मैच जीत नहीं पाए। उन्होंने खेल में वापसी करने के लिए अपने शॉर्ट कॉर्नर पर काम किया और यही वह क्षेत्र (शॉर्ट कॉर्नर डिफेंस) है जिस पर हम कल के मैच में काम करना चाहते हैं। मैच के हीरो का खिताब जीतना मेरे लिए गर्व का क्षण है।"

--आईएएनएस

आरआर/

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.