पुरानी दिल्ली 6 साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए तैयार

नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। पुरानी दिल्ली 6 अरुण जेटली स्टेडियम में चल रही अदाणी दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से भिड़ेगी।

टीम सेमीफाइनल के लिए तैयार है और शनिवार को मैदान पर उतरने के लिए काफी उत्साहित है। डीपीएल के पहले सीजन में अब तक यह टीम अपनी छाप छोड़ने में सफल रही है।

Read More नवदीप सिंह: क्यों ये नाम बना हुआ है सोशल मीडिया सेंसेशन?

रोमांचक और करीबी मुकाबलों में हार से लेकर लगातार जीत के साथ सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली यह टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। युवा और नए जोश से लबरेज इस टीम ने लचीलापन और दृढ़ संकल्प दिखाया है, और अब वे प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने से बस दो कदम दूर हैं।

Read More भारत बनाम बांग्लादेश : किन-किन खिलाड़ियों के बीच पहले टेस्ट मैच में देखने को मिल सकती है रोमांचक भिड़ंत

आयुष सिंह पुरानी दिल्ली 6 के लिए बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं और मौजूदा सीजन में 18 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। वंश बेदी, अर्पित राणा और ललित यादव ने डीपीएल में अपने कौशल से सभी को प्रभावित किया है।

दिलचस्प बात यह है कि पुरानी दिल्ली 6 के पास सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से पुराना हिसाब चुकता करने का भी सुनहरा मौका है।

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाफ दिल्ली को अपने दोनों लीग-स्टेज मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, लगातार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को अपनी लय बरकरार रखने का पूरा भरोसा है।

पुरानी दिल्ली 6 के मालिक आकाश नांगिया ने सेमीफाइनल के लिए अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "सेमीफाइनल तक का सफर अविश्वसनीय रहा है। मुझे टीम पर बहुत गर्व है। उनकी कड़ी मेहनत, जुनून और समर्पण ने हमें यहां तक ​​पहुंचाया है। मुझे इस अवसर पर खरे उतरने की उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा है। हम पिछले मुकाबलों से सीख लेकर इस बार चीजों को बदल देंगे।"

इस सप्ताह की शुरुआत में, अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने साथियों को प्रोत्साहित करते हुए सलाह दी कि वे ध्यान केंद्रित रखें और उसी जुनून और एकता के साथ खेलना जारी रखें, जिसने उन्हें यहां तक ​​पहुंचाया है।

इशांत ने कहा, "बस काम करते रहें और भूल जाएं कि आपके सामने कौन है। अपने दिल से खेलें और हर छोटी-छोटी चीज पर ध्यान दें, जो अंत में आपको विजेता बना देगी।"

--आईएएनएस

एएमजे/आरआर

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.