बारिश ने धोई पुरानी दिल्ली 6 की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें : कोच विजय दहिया

नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में चल रहे दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ गया, और पुरानी दिल्ली 6 बिना एक भी गेंद खेले बाहर हो गई।

हालांकि टीम के कोच विजय दहिया ने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की और टीम के यहां तक के सफर को बहुत शानदार बताया। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और पुरानी दिल्ली 6 के बीच होने वाला यह सेमीफाइनल 2 शनिवार को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। पुरानी दिल्ली 6 जो टूर्नामेंट में काफी अच्छी दिख रही थी, उसे अब ट्रॉफी के लिए अगले सीजन का इंतजार करना पड़ेगा।

Read More गेंदबाजों के दम पर भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में जीतने का मौका : स्टीव वॉ

इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पुरानी दिल्ली 6 के कोच विजय दहिया ने कहा कि, "खिलाड़ी फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी जीतना चाहते थे, लेकिन मौसम को कुछ और ही मंजूर था। खैर जो होना था वो हो गया पर हमारा वादा है कि पुरानी दिल्ली 6 अगले सीज़न में और मजबूत होकर वापस आयेगी।"

Read More उस समय बल्लेबाजी कैसे करनी है, इस पर विचार कर रहा था: जायसवाल

उन्होंने आगे कहा कि, "टीम पूरी तरह से तैयार थी और हम किसी भी हाल में मैच खेलना चाहते थे, फाइनल में अपनी जगह बनाना चाहते थे और ट्रॉफी घर लाना चाहते थे, लेकिन मौसम की योजना के आगे इंसान का क्या बस। हालाँकि टूर्नामेंट के दौरान मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से पूरी तरह से संतुष्ट हूं। टीम ने अपनी गलती से सीखा और उसे सुधारा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम अगले सीज़न में और भी ज्यादा ताकत के साथ लौटेंगे।"

वहीं पुरानी दिल्ली 6 के मालिक आकाश नांगिया भी काफी निराश दिखे। उन्होंने कहा, "इस तरह से बाहर हो जाना काफी निराशाजनक है, हालांकि टीम ने कोई कमी नहीं छोड़ी, सभी लड़के एकजुट होकर मजबूती के साथ लड़े, जो मेरे लिए गर्व की बात है। देखा जाए तो टीम का यह सीज़न भी काफी शानदार रहा, खिलाड़ियों ने अपना सब कुछ दिया और मेरे लिए यही सबसे ज्यादा मायने रखता है। अंत में बस यही कहूंगा कि हम फिर से संगठित होंगे और इस सीजन में कमाए गए अपने अनुभव के साथ अगले सीजन में एक मजबूत दृढ़संकल्प के साथ लौटेंगे।"

--आईएएनएस

आरआर/

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा बुमराह का चौका,भारत ने बांग्लादेश को 149 पर समेटा
चेन्नई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत...
श्रीलंका ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अथापथु की अगुआई वाली टीम में रानावीरा को शामिल किया
रणनीति भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों पर अधिक केंद्रित है: हेजलवुड
बुमराह, जडेजा और सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश चायकाल तक 112/8
रिक रॉस के साथ 'रिच लाइफ' में गुरु रंधावा की दिखी जबरदस्‍त बॉन्डिंग
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर की अपनी 'दुविधा', पूछा- क्या आप भी करते हैं ऐसा?
'युध्रा' फिल्म रिव्यू : सिद्धांत चतुर्वेदी के दमदार एक्शन और एक्टिंग ने जीता दिल
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.