- Hindi News
- देश
- अल्लाह करेगा अंतिम न्याय : शेख शाहजहां
अल्लाह करेगा अंतिम न्याय : शेख शाहजहां
कोलकाता, 8 मार्च (आईएएनएस)। अपनी गिरफ्तारी के बाद पहली बार मीडियाकर्मियों से बात करते हुए निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां ने शुक्रवार को कहा कि उनके मामले में "अल्लाह अंतिम न्याय करेगा।"
पांच जनवरी को संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ टीमों पर हमले का आरोपी मास्टरमाइंड शाहजहां फिलहाल सीबीआई की हिरासत में है।
सीबीआई के निज़ाम पैलेस कार्यालय से मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय इंतज़ार कर रहे मीडियाकर्मियों से संक्षिप्त बातचीत करते हुए शाहजहां ने कहा, “मेरे खिलाफ सभी आरोप झूठे हैं। केवल अल्लाह ही अंतिम न्याय करेगा।”
इस बीच, शुक्रवार को सीबीआई की एक टीम फॉरेंसिक अधिकारियों और सीएपीएफ कर्मियों के साथ शाहजहां के आवास पर पहुंची, जहां 5 जनवरी को ईडी और सीएपीएफ टीमों पर हमला हुआ था।
5 जनवरी को जिस टीम पर हमला हुआ था, उसमें शामिल ईडी के दो अधिकारी भी सीबीआई टीम के साथ थे.
जब सीबीआई अधिकारी घर की तलाशी में व्यस्त थे, फॉरेंसिक अधिकारियों ने आवास के साथ-साथ आस-पास के इलाकों से नमूने एकत्र किए।
एक छोटी टीम ने शाहजहांं के नाम पर बने एक स्थानीय बाज़ार में उसके कार्यालय का भी दौरा किया। स्थानीय लोगों ने केंद्रीय एजेंसी की टीम को बताया कि पांच जनवरी से कार्यालय पर ताला लगा हुआ है।
--आईएएनएस
सीबीटी/