इंडिया गठबंधन रिकॉर्ड नौकरी देने का काम करेगा : अखिलेश यादव

सोनभद्र, 29 मई (आईएएनएस)। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी लोग लगातार काम कर रहे हैं, जबकि, भाजपा वाले केवल सपने दिखा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कभी-कभी मैं सोचता हूं, ये बोरी की चोरी भाजपा वाले कहां से सीखकर आए हैं। वो सीखी है पारले जी के बिस्किट पैकेट से, जैसे-जैसे महंगाई बढ़ी, पैकेट छोटा हो गया। जबसे चुनाव शुरू हुआ है लगातार गर्मी बढ़ती चली जा रही है, 50 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है, मैं समझता हूं राजनीतिक तापमान भाजपा के खिलाफ है।

Read More तेजस्वी यादव जंगलराज के युवराज, आरजेडी मतलब अराजकता : विजय सिन्हा

उन्होंने कहा कि हम राशन बढ़ा करके डाटा भी फ्री देने का काम करेंगे। राशन इसलिए बढ़ा रहे हैं, जिससे गरीबों को भरपेट खाना मिल जाए और डाटा इसलिए क्योंकि बिना डाटा के आजकल कोई जानकारी हासिल नहीं होती। इन भाजपा वालों ने बड़े-बड़े लोगों का कर्ज माफ किया, 25 लाख करोड़ रुपए इन्होंने 10 साल में बड़े-बड़े उद्योगपतियों का माफ कर दिया। हम गरीबों को कहकर जा रहे हैं, जिन पर हजारों-लाखों का कर्ज है, सरकार आएगी तो आपका पूरा का पूरा कर्ज माफ होगा।

Read More हरियाणा में 'कांग्रेस' और 'आप' के बीच गठबंधन का फैसला दोनों दलों के शीर्ष नेता करेंगे : मुमताज पटेल

अखिलेश यादव ने कहा कि ये देश का चुनाव हमारे आपके भविष्य का चुनाव तो है, साथ ही आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है। ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है। ये संविधान वही है, जो हमें न्याय दिलाता है, हमें अधिकार दिलाता है। ये संविधान हमारे आपके लिए संजीवनी है। 10 साल में भाजपा की हर बात झूठी निकली, हर वादा झूठा निकला। जब किसान देखता है, 10 साल में उसे लाभ नहीं दे पाई सरकार, हमारे किसानों को संकट में डाल दिया। पेपर लीक हुआ नहीं है, जानबूझकर कराया है। नौजवानों को कहना चाहता हूं, इन्होंने रिकॉर्ड बनाया नौकरी ना देने का तो वहीं इंडिया गठबंधन रिकॉर्ड बनाएगा नौकरी देने का।

उन्होंने कहा कि अग्निवीर व्यवस्था खत्म होगी, फौज की नौकरियां बढ़ाकर और तीस लाख नौकरियों को भरकर अपने नौजवानों को नौकरी देने का काम करेंगे। हमलोग दिल्ली की सरकार बनाने जा रहे, तो माताओं-बहनों को कहकर जा रहे हैं कि अब सरकार बनेगी तो माताओं-बहनों को एक लाख रुपए देने का काम करेंगे।

--आईएएनएस

विकेटी/एबीएम

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

कतर, यमन के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा कतर, यमन के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा
दोहा, 9 सितंबर (आईएएनएस)। कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी ने यमन के प्रधानमंत्री अहमद...
दीवाली में गिर जाएगी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार : भाजपा नेता सीटी रवि
राजस्थान के फलोदी में स्कूल वाहन पलटा, 2 बच्चों की मौत 9 घायल
एक के पास 'कलम' की ताकत तो दूसरा 'बंदूक' की नोक पर रखता था दुश्मन के नापाक इरादे
उमर अब्दुल्ला के बयान पर अनुराग ठाकुर ने जताई आपत्ति, बोले ये लोग बस वोट बटोरना चाहते हैं
उत्तराखंड में दिसंबर में होंगे पंचायत चुनाव, ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़ाई गई
तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.