इंदौर में भाजपा विधायक के पोते ने की खुदकुशी

इंदौर, 21 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के इंदौर में खिलचीपुर से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी के पोते विजय दांगी ने आत्महत्या कर ली है। वह कानून की पढ़ाई कर रहा था और पुलिस को दो पेज का सुसाइड नोट मिला है।

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के गांधीनगर क्षेत्र में विजय दांगी रहता था, जिसकी उम्र 19 वर्ष थी। उसने सोमवार की देर रात आत्महत्या कर ली। वह एक निजी कॉलेज में कानून की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस को मौके से दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। आधिकारिक तौर पर पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है।

Read More पढ़ाई के लिए सुबह नहीं उठने पर पुत्र की गोली मारकर हत्या करने वाले पिता को उम्रकैद

मिली जानकारी के अनुसार, खिलचीपुर से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी के पोते विजय ने सोमवार रात को आत्महत्या की। उसके शव को अस्पताल ले जाया गया और पोस्टमार्टम किया जा रहा है। विजय के पिता बापू लाल दांगी भवन निर्माता हैं और उनकी खिलचीपुर में पुश्तैनी जमीन के साथ बड़ी खेती भी है।

Read More व‍िदेश जाकर देश को गालियां देना राहुल गांधी की आदत : अनिल विज

पुलिस को मौके से जो सुसाइड नोट मिला है उसमें उसने अपने माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों से माफी मांगी है और भाई को लिखा है कि मम्मी-पापा का ध्यान रखना। इसके अलावा उसने अपने दोस्तों को लेकर भी कई बातें लिखी हैं। उसने अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या करने की वजह का साफ तौर पर कोई जिक्र नहीं किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

बताया गया है कि विजय दो भाई है। बड़ा भाई एमबीए की पढ़ाई कर रहा है, वहीं छोटे विजय ने इसी साल कानून की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया था। वह जिस स्थान पर रहता था, वहां लड़कियां भी पेइंग गेस्ट थीं। विजय को लेकर बताया गया है कि वह ज्यादा किसी से बातचीत नहीं करता था, मगर ऐसा क्या हुआ जो उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया, पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एमपॉक्स के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था, उसमें इस वायरस की...
श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत की खास बातें
एचएमआईएस पोर्टल को आरसीएच और मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है : स्वास्थ्य सचिव
एम्पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
लेखकों को इंडस्ट्री में तवज्जो नहीं दिए जाने पर सुमन कुमार ने जताई नाराजगी
सुरभि चंदना ने पति करण शर्मा के जन्मदिन पर अपनी 'सीक्रेट रोका' की रात को याद किया
शूटिंग के लिए अपने गांव पहुंचे गायक गुरु रंधावा, शेयर किया वीडियो
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.