इस चुनाव में जनता परिवारवाद की राजनीति पर ताला लगाएगी : संजय झा

पटना, 28 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच जमकर आरोप -प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इस बीच, जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने मंगलवार को राजनीति में परिवारवाद को लेकर विपक्षी दल खासकर राजद पर जोरदार सियासी हमला बोला।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता परिवारवाद की राजनीति पर ताला लगाएगी।

Read More अतुलनीय एएमयू : सात छात्रों से शुरुआत, आज दुनिया के बेस्ट यूनिवर्सिटी में शुमार

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता जो सबसे बड़ा जनादेश देगी वह परिवारवादी राजनीति को लेकर देगी और उस पर ताला लगाएगी।

Read More जम्मू-कश्मीर में लोग चाहते हैं बदलाव, भाजपा कर रही नफरत की राजनीति : मुमताज पटेल

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने कभी भी परिवार के बाहर सोचा ही नहीं। उनके लिए सारी राजनीति परिवार और बाल-बच्चा रही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और हम लोग यह बराबर बोलते रहे हैं। उन्होंने बिहार के विषय में कभी सोचा ही नहीं। कभी मतलब ही नहीं रहा।

इधर, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के विषय में पूछने पर उन्होंने कहा, "सोचिए, जिनकी दादी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कभी कहा था कि गरीबी हटाओ और आज उनका पोता भी 40-50 साल के बाद भी वही बात बोल रहा है, तो आप क्या समझेंगे। 40 -50 साल पहले उनकी दादी ने जो स्लोगन दिए थे उस पर कुछ नहीं कर पाए ये लोग, अब उन्हें यह याद आया है।"

उन्होंने आगे कहा कि इनको भी पता है कि क्या चुनाव परिणाम आने वाला है। जब चार जून को परिणाम आएगा, तब वे देखेंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पूरा चुनाव समाप्त हो गया, तब वे यहां आए हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने बिहार में पाटलिपुत्र, पटना साहिब और आरा लोकसभा क्षेत्र में तीन अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने भाजपा और एनडीए गठबंधन पर विभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा था।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी-प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर संजय झा ने कहा कि चुनाव के बाद खड़गे को बलि का बकरा बनाया जाएगा। इसके साथ ही ये भी तैयारी कांग्रेस में चल रही है कि रिजल्ट के बाद किस-किस पर गाज गिरेगी, ईवीएम पर भी गिरेगी।

--आइएएनएस

एमएनपी/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। जूडो एक ऐसा खेल जिसमें आत्म-नियंत्रण, रणनीति और सहनशीलता का मेल होता है। जब जूडोका...
14 साल बाद प्रियदर्शन संग लौटे अक्षय कुमार, ‘भूत बंगला' की दिखाई पहली झलक
बढ़ते वजन से क्या आप भी हैं परेशान, फॉलो करें ये 5 टिप्स और फैट को कहें बाय
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 750 मिलियन डॉलर के होल्डको नोट्स को पूरा भुनाया
जम्मू-कश्मीर: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
कमजोर ग्लोबल संकेतों से लाल निशान में खुले शेयर बाजार, मेटल और एनर्जी शेयरों में गिरावट
पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.