- Hindi News
- देश
- उत्तराखंड में सामने आए 4 से 5 कोरोना के मरीज
उत्तराखंड में सामने आए 4 से 5 कोरोना के मरीज
देहरादून, 7 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोनावायरस अपने पैर फैला रहा है। पिछले 2 महीनों में कोरोना के कई मामले सामने आए हैं। इसे देखते हुए तमाम अस्पताल अलर्ट मोड पर आ गए हैं।
प्रदेश में लगातार बदलते मौसम के चलते वायरल बुखार, सर्दी खांसी और फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चलते कोरोनावायरस आसानी से कम इम्यूनिटी वाले मरीजों को अपनी चपेट में ले रहा है।
दून मेडिकल अस्पताल में अभी तक 4 से 5 कोरोना के मामले सामने आए हैं, अस्पताल अलर्ट पर है।
दून अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अनुराग अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो महीनो में कोरोना के कुल 4 या 5 पॉजिटिव मरीज आए हैं, साथ ही एक मौत भी हुई है, लेकिन कोरोना इसकी वजह है, ये अभी स्पष्ट नही है।
उन्होंने बताया कि बदलते मौसम की वजह से वायरल बुखार होना आम बात है। वहीं फ्लू और कोरोना दोनो तरीके के वायरस चल रहे हैं जिसको देखते हुए बुजुर्गों पर इसका खतरा ज्यादा रहता है। हालांकि घबराने वाली कोई बात नही है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, मास्क का उपयोग करें और रोजाना गरम पानी पिएं।
उन्होंने बताया कि कोरोना के मामले को देखते हुए अस्पताल अलर्ट पर हैं। 9 बेड का आईसीयू और 20 बेड का ऑक्सीजन वार्ड अलग रखा गया है।
--आईएएनएस
स्मिता/एसकेपी