एक साल में 18 कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 188 लोग गिरफ्तार : नोएडा पुलिस

नोएडा, 20 मई (आईएएनएस)। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने एक साल में संगठित अपराध के खिलाफ अभियान चलाकर 18 कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में कुल 188 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।

नोएडा पुलिस ने आंकड़ों के साथ सोमवार को बताया कि इस दौरान सैकड़ों उपकरण और करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन पकड़े गए हैं।

Read More जी-20 के एक साल : पीएम मोदी के सुझाव ने शिखर सम्मेलन को बनाया था यादगार, पूर्व विदेश सचिव ने दी जानकारी

पुलिस विभाग ने 1 अप्रैल 2023 से 15 मई 2024 तक के आंकड़े जारी किए हैं। इस दौरान फर्जी कॉल सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी करने वालों पर सख्ती की गई है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में उन कॉल सेंटर्स की जानकारी दी है, जहां पर कार्रवाई की गई है।

Read More अतुलनीय एएमयू : सात छात्रों से शुरुआत, आज दुनिया के बेस्ट यूनिवर्सिटी में शुमार

जानकारी के अनुसार इन कॉल सेंटर्स से विदेशी लोगों को निशाना बनाया जाता था। इसके अलावा नौकरी दिलाने के नाम पर और अवैध फोन एक्सचेंज चलाकर भी लोगों को ठगा जाता था।

पुलिस के मुताबिक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, फाइनेंस लोन जैसे मामलों में भी लोगों से ठगी की जाती थी। 23 अगस्त 2023 को थाना फेज-1 नोएडा की पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर संचालक एवं फर्जी कॉल सेंटर संचालन के उपकरण बरामद किए थे। इस दौरान 84 लड़के-लड़कियों को भी गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया है कि ये लोग अमेरिकी नागरिकों को उनके सोशल सिक्योरिटी नंबर से संबंधित आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का डर दिखाकर गिफ्ट कार्ड और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से ठगी करते थे। इन कॉल सेंटर में अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था।

--आईएएनएस

पीकेटी/पीएसके

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ने जताई क्विंटन डिकॉक के टी20 अंतर्राष्ट्रीय भविष्य पर अनिश्चितता दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ने जताई क्विंटन डिकॉक के टी20 अंतर्राष्ट्रीय भविष्य पर अनिश्चितता
जोहांसबर्ग, 9 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने कहा है कि उन्हें विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के...
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : जापान को 5-1 से हरा कर टॉप पर भारत
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज रोमांचक होगी : शुभमन गिल
टाइगर श्रॉफ ने टोन्ड फिजिक दिखाते हुए इंस्टाग्राम वीडियो किया शेयर
आईने में खुद को देखकर भावुक हुए 'बिग बी'
चमकदार नथ के साथ बेहद खूबसूरत दिखीं स्नेहा वाघ, शेयर की तस्वीरें
टैक्स कम करने से गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री 22-25 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.