एनसीआर में हीटवेव का असर जारी, दिल्ली में पारा 45 के पार

नोएडा/दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी गुरुवार को भी जारी रही। बुधवार शाम को हुई हल्की बूंदा-बांदी और तेज हवाओं ने भले ही बढ़ते पारे पर लगाम लगाई हो, फिर भी हीटवेव का असर गुरुवार को भी देखने को मिला।

मौसम विभाग ने अपनी वेबसाइट में दिए आंकड़ों में बताया था कि 31 मई तक हीटवेव का असर देखने को मिलेगा। हालांकि, गुरुवार शाम तक तेज हवा और हल्की बूंदा-बांदी की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है। दिल्ली और नोएडा में गुरुवार को भी पारा 45 डिग्री के आसपास पहुंचा हुआ है।

Read More कानपुर में टला रेल हादसा, ट्रैक पर रखा एलपीजी सिलेंडर इंजन से टकराया

दिल्ली में गुरुवार की दोपहर में दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक नई दिल्ली में 41.8 और पालम में 43.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। नजफगढ़ में तापमान सबसे ज्यादा 45.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इसके अलावा जाफरपुर में 43.7 और पीतमपुरा में 44.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

Read More पीएम मोदी ने पैरालंपिक में भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बताया 'विशेष और ऐतिहासिक'

नोएडा में भी तापमान गुरुवार को 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा जाने की चेतावनी मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि गुरुवार को भी हल्के बादलों के साथ तापमान 45 डिग्री के आसपास बना रहेगा। इस दौरान तेज हवाएं और तूफान के साथ हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है।

आईएमडी के आंकड़ों में 30 मई को भी पारे के 45 डिग्री के पार पहुंचने का पूर्वानुमान जताया गया। वहीं, 31 मई तक एनसीआर के लोगों को हीटवेव का असर झेलना पड़ेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक 31 मई के बाद जून के पहले हफ्ते से लोगों को हीटवेव का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ-साथ मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके चलते पारा नीचे गिरेगा और लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी।

गौरतलब है कि एनसीआर में हीटवेव से परेशान लोगों के लिए बुधवार शाम राहत भरी रही थी। अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिला और तेज हवाओं के साथ बूंदाबादी शुरू हो गई, जिसके चलते पारे में गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही थी।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

कतर, यमन के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा कतर, यमन के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा
दोहा, 9 सितंबर (आईएएनएस)। कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी ने यमन के प्रधानमंत्री अहमद...
दीवाली में गिर जाएगी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार : भाजपा नेता सीटी रवि
राजस्थान के फलोदी में स्कूल वाहन पलटा, 2 बच्चों की मौत 9 घायल
एक के पास 'कलम' की ताकत तो दूसरा 'बंदूक' की नोक पर रखता था दुश्मन के नापाक इरादे
उमर अब्दुल्ला के बयान पर अनुराग ठाकुर ने जताई आपत्ति, बोले ये लोग बस वोट बटोरना चाहते हैं
उत्तराखंड में दिसंबर में होंगे पंचायत चुनाव, ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़ाई गई
तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.