- Hindi News
- देश
- कर्नाटक में लाल मिर्च हिंसा मामले में 42 किसान गिरफ्तार
कर्नाटक में लाल मिर्च हिंसा मामले में 42 किसान गिरफ्तार
बेंगलुरू, 13 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा है कि हावेरी जिले के ब्यादगी एपीएमसी बाजार में ब्यादगी लाल मिर्च की कीमत में गिरावट के बाद भड़की हिंसा के मामले में अब तक 42 किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि आंध्र प्रदेश के नेल्लोर क्षेत्र में हिंसा में संलिप्त लोगों को पकड़ने के लिए दूसरी टीम को भेजा गया है।
उन्होंने कहा, "जो बाहर आए, वो तो बच गए। अब अन्य लोगों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। हिंसा में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा रही है।"
ब्यादगी मिर्च की कीमत में गिरावट के बाद किसानों का क्रोध अपने चरम पर पहूुंच गया था। कीमत 20 हजार प्रति क्विंटल से घटकर 8 हजार प्रति क्विंटल के आसपास आ गई थी।
बता दें कि जैसे ही मिर्ची की कीमत घोषित हुई, उग्र किसानों ने बाजार पर पथराव करना शुरू कर दिया। यही नहीं, परिसर में खड़े वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। वहीं, कुछ प्रदर्शनकारी ऑफिस के अंदर जबरन घुसे और फर्नीचर, ग्लास सहित अन्य सामान को तहस-नहस करने लगे।
बता दें कि इस घटना में अब तक 10 बाइक और एक कार जलकर खाक हो गई।
--आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी