गाजियाबाद में मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद, 24 मई (आईएएनएस)। गाजियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 50 हजार के इनामी वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या के मामले में यह बदमाश फरार चल रहा था। इससे पहले 22 मई की रात बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस ने इसके 25 हज़ार के इनामी साथी को गिरफ्तार किया था। तब यह बचकर फरार हो गया था।

पुलिस के मुताबिक, स्वाट टीम ग्रामीण जोन और थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने विक्रम मावी हत्याकांड के 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 1 तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस और चोरी की 1 मोटर साइकिल बरामद की है।

Read More टीएमसी में सबकुछ ठीक नहीं : बृज मोहन श्रीवास्तव

थाना लोनी बॉर्डर पुलिस को चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि 11 मई को हुई विक्रम मावी हत्याकांड का आरोपी दिल्ली भागने की फिराक में है। सूचना पर थाना लोनी बॉर्डर पुलिस चौकी सेवाधाम से आगे टीला मोड़ की ओर सघन चैकिंग करने लगी। तभी एक मोटरसाइकिल पर आ रहे संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया, जिसके बाद उसने पुलिस टीम को देखकर वापस मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने की कोशिश की। इस दौरान उसकी बाइक फिसल कर गिर गई। फिर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

Read More कांग्रेस ने हरियाणा की जनता को लूटने का काम किया : मोहन लाल बड़ौली

पुलिस की जवाबी करवाई में बदमाश घायल हो गया। बदमाश की पहचान टिंकू उर्फ हेमंत के रूप में हुई है। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने तथा उसके साथियों ने ही पवन भाटी के साथ मिलकर विक्रम मावी की हत्या की थी। इसी हत्या के मामले में अभियुक्त टिंकू उर्फ हेमंत की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

गौरतलब है कि 22 मई की रात इसी हत्याकांड से जुड़े एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। तब ये आरोपी टिंकू वहां से फरार हो गया था।

मामले की जानकारी देते हुए एसीपी अंकुर विहार ने बताया कि 24 मई को लोनी बॉर्डर पुलिस और स्वाट टीम दोनों ही चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार एक व्यक्ति को आते हुए देखा गया। संदिग्ध होने पर उसे रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वह भागने लगा और उसकी बाइक स्लिप हो गई। इसके बाद हुई मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

--आईएएनएस

पीकेटी/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। जूडो एक ऐसा खेल जिसमें आत्म-नियंत्रण, रणनीति और सहनशीलता का मेल होता है। जब जूडोका...
14 साल बाद प्रियदर्शन संग लौटे अक्षय कुमार, ‘भूत बंगला' की दिखाई पहली झलक
बढ़ते वजन से क्या आप भी हैं परेशान, फॉलो करें ये 5 टिप्स और फैट को कहें बाय
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 750 मिलियन डॉलर के होल्डको नोट्स को पूरा भुनाया
जम्मू-कश्मीर: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
कमजोर ग्लोबल संकेतों से लाल निशान में खुले शेयर बाजार, मेटल और एनर्जी शेयरों में गिरावट
पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.