चीनी नागरिक समेत 5 गिरफ्तार, 21 मोबाइल, करोड़ों रुपए ठगी का आरोप

नोएडा, 29 मई (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे साइबर ठग गैंग का पर्दाफाश किया है, जो लोगों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर चुका है। इसमें एक चीनी नागरिक भी शामिल है, जिसे गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह के पांच लोग अभी तक पकड़े गए हैं। इनके तार चीन समेत कई अन्य देशों से भी जुड़े हुए हैं।

नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने आरोपियों से 21 मोबाइल, 223 सिम, दो लैपटॉप, 7 आधार कार्ड, 4 पैनकार्ड, 9 डेबिट कार्ड, 2 पासबुक, 5 चेकबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट सहित अन्य सामान बरामद किए हैं। इसके अलावा विदेशी मुद्रा के कुल 15 नोट, 23,110 रुपए भारतीय मुद्रा सहित चाइनीज पासपोर्ट, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र भी बरामद किए गए हैं।

Read More एक के पास 'कलम' की ताकत तो दूसरा 'बंदूक' की नोक पर रखता था दुश्मन के नापाक इरादे

पुलिस ने बताया है कि दो आरोपी गैंग के लिए सिम कार्ड प्रोवाइड करने का काम करते थे। अन्य दो आरोपी लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके बैंक अकाउंट को किराए पर लेते थे और उसमें फ्रॉड किए हुए रुपए ट्रांसफर करते थे। गैंग नॉर्मल अकाउंट को किराए पर लेने के लिए 3,000 और कॉरपोरेट अकाउंट के लिए 20,000 रुपए देता था।

Read More अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 750 मिलियन डॉलर के होल्डको नोट्स को पूरा भुनाया

गैंग भोले-भाले लोगों से बात करके उनको टेलीग्राम, वॉट्सएप के जरिए झांसे में लेते थे और ठगी का काम करते थे। पुलिस के मुताबिक गैंग में शामिल तेनजिन कलसंग, कृष्ण मुरारी, त्सेरिंग धोन्दुप, शोभित तिवारी और चीनी नागरिक जू जुनकाई को गिरफ्तार किया गया है। चीनी नागरिक ट्रेवल वीजा पर चीन, दुबई और अन्य देशों में घूमता रहता था। पुलिस उसकी भूमिका की गहनता से जांच कर रही है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ने जताई क्विंटन डिकॉक के टी20 अंतर्राष्ट्रीय भविष्य पर अनिश्चितता दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ने जताई क्विंटन डिकॉक के टी20 अंतर्राष्ट्रीय भविष्य पर अनिश्चितता
जोहांसबर्ग, 9 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने कहा है कि उन्हें विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के...
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : जापान को 5-1 से हरा कर टॉप पर भारत
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज रोमांचक होगी : शुभमन गिल
टाइगर श्रॉफ ने टोन्ड फिजिक दिखाते हुए इंस्टाग्राम वीडियो किया शेयर
आईने में खुद को देखकर भावुक हुए 'बिग बी'
चमकदार नथ के साथ बेहद खूबसूरत दिखीं स्नेहा वाघ, शेयर की तस्वीरें
टैक्स कम करने से गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री 22-25 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.