जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग-राजौरी में मतदान जारी, लोगों में उत्साह

अनंतनाग, 25 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में शनिवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगी। लोगों में मतदान को लेकर उत्साह दिख रहा है।

सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर लाइन में लगकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। चुनाव अधिकारियों ने भी कहा था कि निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी संख्या में मतदान होने की उम्मीद है।

Read More भाजपा ने ममता बनर्जी के इस्तीफे, गिरफ्तारी और पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग की

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान अनंतनाग में केवल 9 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि राजौरी और पुंछ में 72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

Read More प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एकजुट होकर बढ़ रहा आगे : अरुण साव

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम और शोपियां के कुछ हिस्से घाटी में सबसे ज्यादा आतंकवाद से प्रभावित जिले हैं।

निर्वाचन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सीएपीएफ और स्थानीय पुलिस की तैनाती के साथ बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है, ताकि लोग बिना डर के घरों से बाहर निकलकर वोट डाल सकें।

चुनाव आयोग ने 18,36,576 वोटरों के लिए 2,338 मतदान केंद्र बनाए हैं। कुल मतदाताओं में 9,33,647 पुरुष, 9,02,902 महिला और 27 थर्ड जेंडर शामिल हैं। वोटर लिस्ट में 17,967 विकलांग और 100 साल से ज्यादा उम्र के 540 लोग शामिल हैं।

इस निर्वाचन क्षेत्र में 25 हजार प्रवासी वोटर हैं। इनके लिए जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास 19 मतदान केंद्र बनाए हैं। यहां अतिरिक्त सुरक्षा तैनाती की गई है।

इस निर्वाचन क्षेत्र में 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। हालांकि, मुख्य मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के वरिष्ठ नेता मियां अल्ताफ अहमद, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और जेएंडके अपनी पार्टी के जफर इकबाल मन्हास के बीच है।

भाजपा ने अनौपचारिक रूप से अपनी पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन किया है। भाजपा ने निर्वाचन क्षेत्र में अपना कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है।

पुंछ और राजौरी जिलों में रहने वाले पहाड़ी समुदाय के लोग इस निर्वाचन क्षेत्र में वोटरों की एक बड़ी संख्या हैं। इस समुदाय को हाल ही में सरकार से अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया गया था।

--आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एमपॉक्स के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था, उसमें इस वायरस की...
श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत की खास बातें
एचएमआईएस पोर्टल को आरसीएच और मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है : स्वास्थ्य सचिव
एम्पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
लेखकों को इंडस्ट्री में तवज्जो नहीं दिए जाने पर सुमन कुमार ने जताई नाराजगी
सुरभि चंदना ने पति करण शर्मा के जन्मदिन पर अपनी 'सीक्रेट रोका' की रात को याद किया
शूटिंग के लिए अपने गांव पहुंचे गायक गुरु रंधावा, शेयर किया वीडियो
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.