जून में उदयनिधि स्टालिन के डिप्टी सीएम बनने की संभावना

चेन्नई, 28 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु के खेल कल्याण और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन को जून के दूसरे सप्ताह में विधानसभा सत्र के दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किए जाने की संभावना है।

फरवरी के बाद पहली बार आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान राज्य मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल किया जा सकता है। राजस्व मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन और कपड़ा एवं हथकरघा मंत्री आर गांधी को हटाया जा सकता है।

Read More जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा, 'रणनीति में बदलाव से फायदा मिलेगा'

अन्नाद्रमुक के गढ़ सलेम जिले से डीएमके के एकमात्र विधायक पनामाराथुपट्टी राजेंद्रन को कैबिनेट में जगह दी जाएगी।

Read More वक्फ एक्ट में संशोधन जरूरी, जीरो परसेंट टॉलरेंस ऑन करप्शन पर सरकार कर रही काम: शादाब शम्स

विभिन्न विभागों की अनुदान मांगों पर बहस भी इस सत्र का एक प्रमुख एजेंडा होगा।

डीएमके के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि अनुदान मांगों पर बहस के दौरान कुछ प्रमुख घोषणाएं की जाएंगी।

नेता ने यह भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद त्रिशंकु संसद की संभावना में, डीएमके केंद्र में गठबंधन सरकार बनाने में प्रमुख भूमिका निभाएगी।

सत्र के दौरान लोकसभा चुनाव में हार-जीत को लेकर पार्टियों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप व तंज कसने का दौर भी चल सकता है।

--आईएएनएस

सीबीटी/

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एमपॉक्स के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था, उसमें इस वायरस की...
श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत की खास बातें
एचएमआईएस पोर्टल को आरसीएच और मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है : स्वास्थ्य सचिव
एम्पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
लेखकों को इंडस्ट्री में तवज्जो नहीं दिए जाने पर सुमन कुमार ने जताई नाराजगी
सुरभि चंदना ने पति करण शर्मा के जन्मदिन पर अपनी 'सीक्रेट रोका' की रात को याद किया
शूटिंग के लिए अपने गांव पहुंचे गायक गुरु रंधावा, शेयर किया वीडियो
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.