झारखंड की तीन सीटों पर शाम पांच बजे तक 61.90 फीसदी वोट

रांची, 20 मई (आईएएनएस)। झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर सोमवार शाम पांच बजे तक औसतन 61.90 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार तीन सीटों में वोटरों का सबसे ज्यादा टर्नआउट हजारीबाग में रहा। यहां 63.66 फीसदी वोट पड़े हैं। कोडरमा में 61.60 और चतरा में 60.26 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

कोडरमा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले गांडेय विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में 66.45 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है। एक-दो जगहों पर छिटपुट विवाद को छोड़ अब तक कहीं से किसी बड़ी घटना की सूचना नहीं है।

Read More छत्तीसगढ़ में मस्जिद की जमीन के पास अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने उम्मीद जताई है कि फाइनल आंकड़े में मतदान के प्रतिशत में इजाफा होने की संभावना है। कई मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे भी बड़ी संख्या में लोग कतारों में थे। नियम के अनुसार 5 बजे तक कतार में खड़े मतदाताओं के वोट रिकॉर्ड किए जाएंगे। इसके अलावा पोस्टल बैलेट के आंकड़े भी जोड़े जाएंगे।

Read More चुनाव खत्म हुए तो राहुल देश से बाहर गए : ऐदल सिंह कंसाना

माना जा रहा है कि आखिरी आंकड़े में दो से लेकर पांच-छह फीसदी तक की वृद्धि हो सकती है। खास बात यह है कि इन तीनों सीटों के नक्सल प्रभावित इलाकों में भी बंपर वोटिंग हुई। बड़कागांव, केरेडारी, टंडवा, बिरनी, पीरटांड़ जैसे प्रखंड में नक्सलियों का बड़ा प्रभाव रहा है, लेकिन, इस बार इन जगहों पर भी 60 से 65 फीसदी वोट डाले गए हैं।

मतदान संपन्न होने के बाद कोडरमा सीट पर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं बगोदर के विधायक विनोद सिंह, हजारीबाग में दो विधायकों मनीष जायसवाल एवं जेपी भाई पटेल, चतरा में भाजपा के काली चरण सिंह एवं कांग्रेस के केएन. त्रिपाठी सहित कुल 54 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।

गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और भाजपा के प्रत्याशी दिलीप वर्मा की किस्मत भी ईवीएम में बंद हो गई है। इन तीनों लोकसभा सीटों में कुल 6,705 बूथ बनाए गए थे। चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी बूथों पर सुरक्षाबलों की व्यापक तैनाती की गई थी।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एमपॉक्स के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था, उसमें इस वायरस की...
श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत की खास बातें
एचएमआईएस पोर्टल को आरसीएच और मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है : स्वास्थ्य सचिव
एम्पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
लेखकों को इंडस्ट्री में तवज्जो नहीं दिए जाने पर सुमन कुमार ने जताई नाराजगी
सुरभि चंदना ने पति करण शर्मा के जन्मदिन पर अपनी 'सीक्रेट रोका' की रात को याद किया
शूटिंग के लिए अपने गांव पहुंचे गायक गुरु रंधावा, शेयर किया वीडियो
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.