- Hindi News
- देश
- दिल्ली के कारोबारी के साथ बिहार में वारदात
दिल्ली के कारोबारी के साथ बिहार में वारदात
पटना, 7 मार्च (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने गुरुवार को दिल्ली के करोलबाग के स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी और आभूषण का बैग लेकर फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक दिल्ली के करोलबाग के रहने वाले एहतेशाम अली चांदी और सोने के आभूषण लेकर आते हैं और यहां के व्यवसायियों को बेचते थे। इसी क्रम में वह गुरुवार को कोतवाली थाना के डाक बंगला चौराहे के पास से कहीं जा रहे थे।
इसी दौरान अपराधियों ने उनसे आभूषण वाला बैग लूटने की कोशिश की। अली ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी और बैग लूटकर फरार हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि व्यापारी के हाथ में गोली लगी है। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। अभी कितने की लूट हुई है, इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस प्रथम दृष्टया लेन-देन में विवाद से जोड़कर मामले की जांच कर रही है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम