दिल्ली में चार मंजिला इमारत में आग लगी, तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में रविवार को एक चार मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के बाद 12 लोगों को बचा लिया गया है।

Read More हरियाणा : उचाना कलां से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र अत्री ने भरा नामांकन

अधिकारी ने बताया, "परमिला शाद (66) का जला हुआ शव इमारत की पहली मंजिल से बरामद किया गया, जबकि केशव शर्मा (18) और अंजू शर्मा (34) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।"

Read More व‍िदेश जाकर देश को गालियां देना राहुल गांधी की आदत : अनिल विज

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, "सुबह 2:35 बजे कृष्णा नगर में बैंक ऑफ इंडिया के पास एक घर में आग लगने की सूचना मिली।"

इसके बाद तत्काल दमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। सुबह 7:20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आग घर की स्टिल्ट पार्किंग में खड़े 11 दोपहिया वाहनों में लगी थी और पहली मंजिल तक फैल गई। इमारत में ग्राउंड (स्टिल्ट) प्लस चार मंजिलें हैं और इसका क्षेत्रफल 100 वर्ग गज है।

दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिलें गर्मी और धुएं से प्रभावित थीं। पहली मंजिल पर एक जला हुआ शव मिला। ऊपरी मंजिलों से 12 लोगों को बचाकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया।

उन्होंने आगे बताया कि जीटीबी अस्पताल में दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक गंभीर व्यक्ति को मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।

--आईएएनएस

एफजेड/

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एमपॉक्स के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था, उसमें इस वायरस की...
श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत की खास बातें
एचएमआईएस पोर्टल को आरसीएच और मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है : स्वास्थ्य सचिव
एम्पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
लेखकों को इंडस्ट्री में तवज्जो नहीं दिए जाने पर सुमन कुमार ने जताई नाराजगी
सुरभि चंदना ने पति करण शर्मा के जन्मदिन पर अपनी 'सीक्रेट रोका' की रात को याद किया
शूटिंग के लिए अपने गांव पहुंचे गायक गुरु रंधावा, शेयर किया वीडियो
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.