दिल्ली विरोधी और महिला विरोधी पार्टी बन गई है आप : प्रमोद सावंत

नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में केजरीवाल के रवैये पर सवाल उठाते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) अब दिल्ली विरोधी और महिला विरोधी पार्टी बन गई है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के साथ यहां पार्टी मुख्यालय में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए गोवा के सीएम ने लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटों पर जीत के साथ फिर एक बार मोदी सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के सभी लोग "विकसित भारत' का सपना साकार करने के लिए पीएम मोदी के साथ हैं। वह तीन दिन से दिल्ली में पार्टी का प्रचार कर रहे हैं और दिल्ली के लोग उनसे एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि "स्वाति मालीवाल के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नौ दिन से चुप क्यों हैं"?

Read More विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन की होगी जीत : तारिक अनवर

उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल के मामले में केजरीवाल की चुप्पी बता रही है कि "आम आदमी पार्टी अब एंटी दिल्ली और एंटी वीमिन पार्टी बन गई है"। बीस साल से केजरीवाल की सहयोगी रही महिला सांसद के साथ केजरीवाल के "शीश महल" पर उत्पीड़न होता है लेकिन उस पर सीएम की चुप्पी अपने-आप में बेशर्मी है।

Read More 'वक्फ संशोधन विधेयक को पारित नहीं होने देंगे', मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल को शरद पवार का आश्वासन

गोवा सीएम ने आरोप लगाया कि केजरीवाल स्वाति मालीवाल पर समझौता करने का दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार का आरोपी मुख्यमंत्री का पूर्व पीए विभव कुमार, किस हैसियत से मुख्यमंत्री आवास पर रहता है? अगर इस मामले में विभव शामिल नहीं है तो उसने अपना मोबाइल फॉर्मेट क्यों किया? दिल्ली पुलिस को सीएम हाउस के सीसीटीवी के ब्लैंक फुटेज क्यों दिए गए? सीसीटीवी फुटेज को किसने गायब किया? विभव को अपने आवास पर केजरीवाल ने छुपाकर क्यों रखा? इन सभी सवालों का जवाब केजरीवाल को देना पड़ेगा। उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की चुप्पी पर भी सवाल उठाया।

सीएम सावंत ने कहा कि केजरीवाल लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि 4 जून को उनके गठबंधन की सरकार आ रही है, जबकि ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि 400 पार के साथ फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन उससे पहले अदालत के आदेशानुसार केजरीवाल को फिर से 2 जून को जेल जाना पड़ेगा।

सुधांशु त्रिवेदी ने भी आप मुखिया की आलोचना करते हुए कहा कि केजरीवाल वही व्यक्ति हैं, जो कहते थे कि वे दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगवा देंगे। लेकिन आज हालात यह है कि वह मुख्यमंत्री आवास के एक चप्पे का भी पूरा सीसीटीवी फुटेज देने की हालत में नहीं हैं।

उन्होंने अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए जा रहे भाषण को अदालत के आदेश का अपमान बताते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज करते समय कोर्ट ने जो टिप्पणी की है, वह आम आदमी पार्टी के चेहरे पर किसी तमाचे से कम नहीं है।

त्रिवेदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार और पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले अपने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बारे में कोई बयान नहीं देने वाले केजरीवाल अपने पूर्व पीए विभव को बचाने के लिए बयान दे रहे हैं, सड़क पर उतर रहे हैं। यह बताता है कि कुछ न होने के बावजूद विभव सब कुछ है, वह घोटालों का राजदार है।

--आईएएनएस

एसटीपी/एकेजे

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। जूडो एक ऐसा खेल जिसमें आत्म-नियंत्रण, रणनीति और सहनशीलता का मेल होता है। जब जूडोका...
14 साल बाद प्रियदर्शन संग लौटे अक्षय कुमार, ‘भूत बंगला' की दिखाई पहली झलक
बढ़ते वजन से क्या आप भी हैं परेशान, फॉलो करें ये 5 टिप्स और फैट को कहें बाय
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 750 मिलियन डॉलर के होल्डको नोट्स को पूरा भुनाया
जम्मू-कश्मीर: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
कमजोर ग्लोबल संकेतों से लाल निशान में खुले शेयर बाजार, मेटल और एनर्जी शेयरों में गिरावट
पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.