- Hindi News
- देश
- दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे तीन गिरफ्तार
दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। रविवार को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा। आरोपी राजस्थान के निवासी हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।
आरोपियों की पहचान जोधपुर जिले के अभिषेक (24), दौसा के गजराज सिंह (21) और बाड़मेर जिले के राकेश (21) के रूप में हुई।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस इसके पीछे के रैकेट का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि रविवार को दिल्ली के कुछ स्कूलों में एनईईटी (यूजी) आयोजित की गई थी। इस दौरान बेगमपुर में सर्वोदय स्कूल और दक्षिण पुरी में माउंट कोलंबस स्कूल से दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे आरोपियों को पकड़ा गया।
डीसीपी ने कहा, "अभिषेक को माउंट कोलंबस स्कूल से और गजराज व राकेश को सर्वोदय स्कूल से गिरफ्तार किया गया।"
--आईएएनएस
सीबीटी/