देवीपाटन शक्तिपीठ में सीएम योगी ने की आराधना

बलरामपुर, 23 मई (आईएएनएस)। चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में मां आदिशक्ति, जगत जननी की विधिवत आराधना कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

देवीपाटन माता का यह मंदिर मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में शामिल है और इसकी अपार धार्मिक-आध्यात्मिक ख्याति है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संग एक रैली में मंच साझा करने के साथ कुल छह जनसभाओं को संबोधित किया था। बुधवार की आखिरी जनसभा श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र में करने के बाद उन्होंने बलरामपुर के तुलसीपुर देवीपाटन धाम में रात्रि प्रवास किया।

Read More एफपीआई ने सितंबर के पहले हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार में निवेश किए 11,000 करोड़ रुपये

गुरुवार को उन्होंने देवीपाटन शक्तिपीठ में मां दुर्गा का दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां की आराधना की और माता रानी से लोकमंगल की कामना की।

Read More संजय राउत का तंज, 'कहीं लालबाग के राजा को गुजरात लेकर न चले जाएं अमित शाह'

सीएम योगी जब भी बलरामपुर आते हैं, मां के इस दरबार में हाजिरी जरूर लगाते हैं।

देवीपाटन शक्तिपीठ में पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान शक्तिपीठ में आए श्रद्धालु उन्हें देखकर उत्साहित हो गए और जय श्रीराम का जयकारा लगाने लगे।

सीएम योगी ने उनका अभिवादन कर हालचाल जाना।

श्रद्धालुओं के साथ आए उनके बच्चों को देख सीएम योगी का बाल प्रेम एक बार फिर स्वतः स्फूर्त नजर आया। उन्होंने बच्चों को खूब दुलार किया। उनका नाम, उनकी पढ़ाई के बारे में पूछने के साथ ही खूब पढ़ने और खूब आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

देवीपाटन शक्तिपीठ में हर बार की तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां की गौशाला में भी पहुंचे। यहां उन्होंने गोवंश को गुड़ रोटी खिलाकर उनकी सेवा की। काफी देर तक गोसेवा में रमे रहे मुख्यमंत्री ने गोवंश की समुचित देखभाल के लिए वहां के कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए।

--आईएएनएस

विकेटी/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं संदिग्ध युवक में एमपॉक्स की पुष्टि, लेकिन महामारी वाला क्लेड-1 नहीं
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एमपॉक्स के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया था, उसमें इस वायरस की...
श्रीलंका की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत की खास बातें
एचएमआईएस पोर्टल को आरसीएच और मंत्रालय के अन्य पोर्टलों के साथ जोड़ने की आवश्यकता है : स्वास्थ्य सचिव
एम्पॉक्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह
लेखकों को इंडस्ट्री में तवज्जो नहीं दिए जाने पर सुमन कुमार ने जताई नाराजगी
सुरभि चंदना ने पति करण शर्मा के जन्मदिन पर अपनी 'सीक्रेट रोका' की रात को याद किया
शूटिंग के लिए अपने गांव पहुंचे गायक गुरु रंधावा, शेयर किया वीडियो
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.