- Hindi News
- देश
- नाना पटोले ने कहा, भगवान श्रीराम का आशीर्वाद कांग्रेस के साथ
नाना पटोले ने कहा, भगवान श्रीराम का आशीर्वाद कांग्रेस के साथ
नागपुर, 24 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा और पीएम मोदी को एक बार फिर निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि भगवान राम का आशीर्वाद कांग्रेस के साथ है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 4 जून के बाद पीएम मोदी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने 20 मई को कहा था कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं। इस पर नाना पटोले ने कहा कि वे अब कुछ भी बोल सकते हैं। भाजपा वाले भगवान से भी बड़े हो गए हैं, इसलिए इसके बारे में कोई बात ही नहीं करनी। ये लोकतांत्रिक व्यवस्था का चुनाव है, इसलिए लोकतांत्रिक व्यवस्था पर बात होनी चाहिए। लोगों के लिए और देश के लिए क्या किया जाए, इस पर बात होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मकसद स्पष्ट है। जनता के मुद्दे पर चुनाव लड़ना है। भगवान का आशीर्वाद कांग्रेस के साथ है। भगवान हनुमान जी का आर्शीवाद कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के साथ था और अब भगवान श्रीराम का आर्शीवाद भी कांग्रेस के साथ है। सभी भगवान का आशीर्वाद हमारे साथ है, लेकिन ये लोग खुद को भगवान से ऊपर समझते हैं।
'पीएम मोदी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है', राजद आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा के इस बयान पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अभी प्रधानमंत्री के पद पर हैं, तो हम सबके जवाबदारी है कि उनकी रिस्पेक्ट करें। चार तारीख के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे, तब उस समय इस पर विश्लेषण करेंगे। आज वह पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं। इसलिए उनका रिस्पेक्ट किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री की गरिमा हम खराब नहीं होने देंगे, यही हमारी भूमिका है।
भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 400 पार की बात करने वाली भाजपा आज छोटे दलों की बात कैसे कर रही है? इसका मतलब है कि भाजपा चुनाव हार रही है। नतीजे से पहले गठजोड़ की कोशिश की जा रही है। भाजपा को एहसास हो गया है कि वह चुनाव हार रहे हैं। इसी को देखते हुए वह अब छोटी पार्टियों को साथ लेकर आ रहे हैं।
'पाकिस्तान की ताकत को वे खुद लाहौर जाकर चेक कर आए हैं', पीएम मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए। पाकिस्तान के लाहौर जाकर इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को धमकाया, दूसरी तरफ पीएम मोदी लाहौर खीर और बिरयानी खाने के लिए गए थे। नई पीढ़ी को जब कांग्रेस का इतिहास पता लगेगा तो नई पीढ़ी भाजपा को वोट नहीं देगी।
--आईएएनएस
पीएसके/एसकेपी