- Hindi News
- देश
- पंजाब में गैंगस्टर के दो सहयोगी गिरफ्तार
पंजाब में गैंगस्टर के दो सहयोगी गिरफ्तार
चंडीगढ़, 15 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुरप्रीत लेहंबर और जस्सा नूरवाला गैंग के दो सहयोगियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगदीप सिंह उर्फ रिंकू और बलविंदर सिंह उर्फ बब्बू के रूप में हुई है।
यह गिरोह कई जघन्य अपराधों में संलिप्त रहा है, जिसमें हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण और वसूली शामिल है। पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह लुधियाना, जगराओ, मोगा, बठिंडा और संगरूर जिलों में सक्रिय रहा है।
बता दें कि आरोपी रिंकू के खिलाफ मोगा में हत्या की कोशिश के मामले में केस दर्ज कराया जा चुका है। आरोपी बब्बू ने बीते दिनों नीलोना में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम पर फायरिंग की थी, जिसके बाद से वो फरार था।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फरार गैंगस्टर लेहंबर और नूरवाला के निर्देश पर इस गिरोह ने कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है।
पुलिस ने इनके पास से दो पिस्तौल और 10 कारतूस भी बरामद किए हैं।
--आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी