पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा में दो लोगों की मौत

कोलकाता, 25 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में छठे चरण के तहत आठ लोकसभा सीटों पर शनिवार सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। इस प्रक्रिया के दौरान पहले दो घंटों में हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है।

मुख्य रूप से पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर जिलों से चुनाव संबंधी तनाव की खबरें सामने आई हैं।

Read More जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में जमात समर्थित उम्मीदवार का शक्ति प्रदर्शन

झाड़ग्राम में लालगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलातिकरी इलाके में एक युवक का शव बरामद होने के बाद तनाव बढ़ गया। मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। मृतक की पहचान उत्तम महतो के रूप में हुई है।

Read More कानपुर में टला रेल हादसा, ट्रैक पर रखा एलपीजी सिलेंडर इंजन से टकराया

स्थानीय पुलिस ने दावा किया है कि इस घटना का राजनीति या चुनावी हिंसा से कोई संबंध नहीं है।

शनिवार सुबह से अब तक यह दूसरी मौत है। इससे पहले तमलुक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महिषादल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। इसमें स्थानीय स्तर के तृणमूल कांग्रेस नेता शेख माइबुल की कथित तौर पर मौत हो गई।

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अनुसार, सबसे अधिक मतदान प्रतिशत तमलुक में 19.07 प्रतिशत रहा। इसके बाद बिष्णुपुर में 18.56, घटल में 18.27, बांकुरा में 17.69, झारग्राम में 16.22, कांथी में 15.45, मेदिनीपुर में 14.58 और पुरुलिया में सबसे कम 12.38 प्रतिशत मतदान हुआ।

सीईओ कार्यालय को पहले दो घंटों में कुल 364 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें 69 शिकायतें विभिन्न राजनीतिक दलों ने की, जबकि शेष आम लोगों ने की। सीईओ को सबसे ज्यादा शिकायतें माकपा की ओर से मिली हैं, जबकि भाजपा से 30 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग से भी तनाव की खबरें सामने आईं हैं। यहां टीएमसी कार्यकर्ताओं के कथित तौर पर हमले में भाजपा का एक पोलिंग एजेंट घायल हो गया। उसके सिर में चोट लगी है, जिस कारण उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि तमलुक लोकसभा के अंतर्गत नंदीग्राम में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक फुटब्रिज को नष्ट कर दिया है, ताकि स्थानीय लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्र तक न पहुंच सकें।

सत्तारूढ़ टीएमसी नेतृत्व ने दावा किया है कि वे भारतीय निर्वाचन आयोग से संपर्क करके घटनाक्रम की जानकारी देंगे।

--आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। जूडो एक ऐसा खेल जिसमें आत्म-नियंत्रण, रणनीति और सहनशीलता का मेल होता है। जब जूडोका...
14 साल बाद प्रियदर्शन संग लौटे अक्षय कुमार, ‘भूत बंगला' की दिखाई पहली झलक
बढ़ते वजन से क्या आप भी हैं परेशान, फॉलो करें ये 5 टिप्स और फैट को कहें बाय
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 750 मिलियन डॉलर के होल्डको नोट्स को पूरा भुनाया
जम्मू-कश्मीर: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
कमजोर ग्लोबल संकेतों से लाल निशान में खुले शेयर बाजार, मेटल और एनर्जी शेयरों में गिरावट
पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.