पानी के मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी दिल्ली सरकार : आतिशी

नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। दिल्ली की ऐसी कंस्ट्रक्शन साइट तुरंत सील की जाएगी, जहां निर्माण कार्य में पेयजल का उपयोग हो रहा है। इसके लिए जल बोर्ड 200 इंफोर्समेंट टीम बना रहा है।

यह टीम पानी की बर्बादी रोकने के अलावा चेक करेगी कि कहीं बोरवेल खराब या जाम न हो। इन टीमों का नेतृत्व करने के लिए एक आईएएस अधिकारी की नियुक्ति की जा रही है। इसके साथ ही दिल्ली में वाटर टैंकर्स का सेंट्रल वाॅर रूम भी बनाया जा रहा है।

Read More असम : स्वतंत्रता दिवस पर विस्फोटक रखने के आरोप में उल्फा-आई का सदस्य गिरफ्तार

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली सरकार पानी के मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जा रही है। सुप्रीम कोर्ट में यह गुहार लगाई जाएगी कि हरियाणा और यूपी के कुछ हिस्से दिल्ली को उसके हिस्से का पानी जारी करें। दिल्ली में पानी की किल्लत का मुख्य कारण हरियाणा द्वारा यमुना में पानी नहीं छोड़ा जाना है। दिल्ली सरकार इस संबंध में हरियाणा और केंद्र सरकार को पत्र लिख चुकी है। लेकिन, कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में अपील की जा रही है।

Read More जम्मू-कश्मीर: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

आतिशी के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड में वाटर टैंकर का वाॅर रूम स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए 1916 नंबर जारी किया गया है। एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की देखरेख में यह रूम काम करेगा। जिन इलाकों में पानी की किल्लत है, वहां के लोग 1916 पर कॉल कर सकते हैं। 5 जून के बाद दिल्ली के 11 अलग-अलग जोन में एक एडीएम और एसडीएम की टीम पानी की समस्या से राहत दिलाने के लिए तैनात की जाएगी।

दूसरी तरफ दिल्ली में पेयजल संकट पर भाजपा महिला मोर्चा ने अतिशी के आवास के बाहर हाथों में मटका लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मटका फोड़ विरोध प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेता ऋचा पांडेय मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के अंदर आज महिलाएं 52 डिग्री में घर से बाहर निकलने को मजबूर हैं। दिल्ली सरकार को सोचना चाहिए कि उन्होंने इस गर्मी में पानी को लेकर क्या व्यवस्था की है। एक तरफ आतिशी राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त हैं और दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल बेल और चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से मुफ्त साफ पानी का वायदा किया था। आज साफ पानी तो छोड़िए पानी भी समयानुसार नहीं दे पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमेशा से अपनी कमियों को दूसरे पर थोपने वाले केजरीवाल और उनके मंत्री फिर से हरियाणा को दोषी ठहरा रहे हैं। लेकिन, हरियाणा सरकार समझौते से ज्यादा पानी दिल्ली को दे रही है।

भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के अंदर सियासी फायदे के लिए पानी संकट की सच्चाई छिपा रही है। हरियाणा सरकार पानी दे रही है, उसे स्टोर करने की जगह अधिकतर पानी आम आदमी पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।

--आईएएनएस

जीसीबी/एकेएस

Edited By: Samridh Bharat

Latest News

तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना तूलिका मान बर्थडे : लियोनल मेसी को आदर्श मानने वाली भारतीय जूडोका, जिसने पूरा किया मां का सपना
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। जूडो एक ऐसा खेल जिसमें आत्म-नियंत्रण, रणनीति और सहनशीलता का मेल होता है। जब जूडोका...
14 साल बाद प्रियदर्शन संग लौटे अक्षय कुमार, ‘भूत बंगला' की दिखाई पहली झलक
बढ़ते वजन से क्या आप भी हैं परेशान, फॉलो करें ये 5 टिप्स और फैट को कहें बाय
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 750 मिलियन डॉलर के होल्डको नोट्स को पूरा भुनाया
जम्मू-कश्मीर: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
कमजोर ग्लोबल संकेतों से लाल निशान में खुले शेयर बाजार, मेटल और एनर्जी शेयरों में गिरावट
पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
Copyright (c) Samridh Bharat All Rights Reserved.